3 मार्च UAE के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नेयादी (Sultan Al Neyadi) के लिए बेहद खास थी, क्योंकि ऑर्बिट में यह उनका पहला दिन था. लेकिन पृथ्वी के बाहर उनका अनुभव और भी यादगार होने वाला है. 28 अप्रैल को अल नेयादी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के बाहर स्पेस वॉक (Spacewalk) करने वाले हैं.
किसी अरबी एस्ट्रोनॉट के लिए, 6.5 घंटे की यह एक्सट्राव्हीकुलर एक्टिविटी (EVA) करने का पहला मौका होगा. ऐसा करने के बाद, संयुक्त अरब अमीरात ऐसा 10वां देश बन जाएगा जिसके नागरिक ने अंतरिक्ष में स्पेस वॉक की हो.
EVA के दौरान, अल नेयादी और नासा के चालक दल के सदस्य स्टीफन बोवेन (Stephen Bowen) रेडियो फ्रीक्वेंसी ग्रुप (RFG) यूनिट नाम के संचार उपकरण का एक हिस्से को ठीक करेंगे. ये दोनों ISS को बेहतर सोलर ऐरे इंस्टालेशन के लिए भी तैयार करेंगे.
अल नेयादी ने अप्रैल को ट्विटर पर लिखा, 'मैं इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जिसके लिए मैंने जॉनसन स्पेस सेंटर में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण लिया है. मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा शुरू की गई असाधारण यात्रा को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'
अल नेयादी ने ह्यूस्टन में नासा की न्यूट्रल ब्यूयेंसी लेबोरेटरी (Neutral Buoyancy Laboratory) में पानी के अंदर 55 घंटे से भी ज्यादा का समय बिताया है. इसमें स्पेस स्टेशन के आकार का रेप्लिका एक पूल में डूबा हुआ था. पानी के नीचे भार महसूस नहीं होता. इसलिए यह पानी की लैब स्पेसवॉक करने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए एकदम सही ट्रेनिंग सेंटर है.
स्पेसएक्स के क्रू -6 मिशन (Crew-6 mission) के हिस्से के तौर पर, अल नेयादी को 2 मार्च, 2023 को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से भेजा गया था. वह आईएसएस पर 6 महीने तक रहेंगे और कई प्रयोग करेंगे.
यह अल नेयादी के लिए जीवन बदलने वाला मिशन है. 4 अप्रैल को जब उन्हें नासा का गोल्डन एस्ट्रोनॉट पिन मिला था, तब उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर पर शेयर की थी.
It is a great honour for me to be part of this historic mission, representing my country, the UAE, and to receive NASA’s golden astronaut pin. I will wear this pin as a symbol of the commitment I made when I started on this journey. pic.twitter.com/ytEZJq5qOg
— Sultan AlNeyadi (@Astro_Alneyadi) April 4, 2023
उन्होंने कहा था- 'मेरे लिए इस ऐतिहासिक मिशन का हिस्सा बनना, अपने देश यूएई का प्रतिनिधित्व करना और नासा का गोल्डन एस्ट्रोनॉट पिन पाना बहुत सम्मान की बात है. मैं इस पिन को उस प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में पहनूंगा जो मैंने इस यात्रा पर शुरू करते समय की थी.'