scorecardresearch
 

अमेरिका में आने वाला है बड़ा भूकंप... सैन एंड्रियास फॉल्ट में हलचल, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में बहुत बड़ा भूकंप आने वाला है. इसका केंद्र कैलिफोर्निया के आसपास हो सकता है. क्योंकि वहां की सैन एंड्रियास फॉल्ट के नीचे हलचल बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि साइंटिस्ट ने क्या कहा इस फॉल्ट के नीचे चल रही हलचल के बारे में...

Advertisement
X
बाएं से दाएं... सैन एंड्रियास फॉल्ट के पास कई जगहों पर ऐसे बोर्ड लगे हैं. दाहिने दिख रहा है सैन एंड्रियास फॉल्ट का थ्रीडी मॉडल. (सभी फोटोः AFP/Getty)
बाएं से दाएं... सैन एंड्रियास फॉल्ट के पास कई जगहों पर ऐसे बोर्ड लगे हैं. दाहिने दिख रहा है सैन एंड्रियास फॉल्ट का थ्रीडी मॉडल. (सभी फोटोः AFP/Getty)

अमेरिका के कैलिफोर्निया इलाके में बहुत तगड़ा भूकंप आने वाला है. यहां पर मौजूद सैन एंड्रियास फॉल्ट (San Andreas Fault) के एक हिस्से में लगातार भूकंपीय गतिविधियां देखी जा रही है. जमीन के नीचे हलचल हो रही है. हालांकि यह हलचल फॉल्ट के एक हिस्से यानी पार्कफील्ड सेक्शन (Parkfield Section) में हो रही है. लेकिन वैज्ञानिकों को डर है कि इसकी वजह से बड़ा भूकंप आ सकता है. 

Advertisement

वैज्ञानिकों ने बताया जमीन के नीचे फॉल्ट टूट और जुड़ रही है. जिसकी वजह से लगातार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं. पार्कफील्ड सेक्शन मध्य कैलिफोर्निया में हैं. यह हर 22 साल में कांपने लगता है. पिछली बार 2004 में यहां पर तेज भूकंप आया था. फिलहाल पूरे फॉल्ट में हलचल नहीं है. लेकिन साइंटिस्ट सतर्क हैं. 

यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake Reason: समंदर के नीचे जमीन तीन लेयर की सैंडविच... भीषण भूकंप से जूझ रहे ताइवान पर भारी तबाही का खतरा

San Andreas Fault, US, Earthquake

वैज्ञानिकों ने इसकी स्टडी हाल ही में फ्रंटियर्स इन अर्थ साइंस में प्रकाशित की है. जिसमें बताया गया है कि अमेरिका में कभी भी भूकंप आ सकता है लेकिन इसका केंद्र 2004 में आए भूकंप के केंद्र से अलग हो सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वॉल्कैनोलॉजी के डायरेक्टर लूका मालानिनी ने बताया कि यह पता करना वैज्ञानिकों के लिए अब भी मुश्किल है कि भूकंप कब आएगा. हम सिर्फ इंतजार कर सकते हैं. 

Advertisement

क्यों भूकंप का केंद्र बनता है सैन एंड्रियास?

सैन एंड्रियास फॉल्ट पैसिफिक और नॉर्थ अमेरिकन टेक्टोनिक प्लेट के बीच है. पार्कफील्ड के दक्षिण में फॉल्ट बंद है. यानी यहां पर दोनों प्लेट में कोई मूवमेंट नहीं होती. लेकिन उत्तर की दिशा में सैन एंड्रियास फॉल्ट में हलचल होती रहती है. यह हर साल करीब डेढ़ इंच हिलती है. पार्कफील्ड दोनों प्लेट के बीच का हिस्सा है. 

यह भी पढ़ें: ईरानी न्यूक्लियर साइट्स को तबाह कर सकता है इजरायल, जंग के हालात के बीच डराने वाली रिपोर्ट

San Andreas Fault, US, Earthquake

जब भी सैन एंड्रियास में ज्यादा हलचल होती है, तब यहां पर 6 या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आता है. इसकी वजह से काफी ज्यादा जानमाल का नुकसान होता है. लूका मालानिनी ने बताया कि फिलहाल वैज्ञानिक यह स्टडी करने में लगे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सटीक जानकारी जमा की जाए. ताकि भूकंप आने के सही समय का पता लगा सकें. लोगों को भूकंप के आने की संभावित तारीख वगैरह बता सकें. 

2004 में आए भूकंप से 6 हफ्ते पहले शुरू हुई थी हलचल

पार्कफील्ड सेक्शन में 2004 में आए भूकंप से छह हफ्ते पहले हलचल शुरू हो गई थी. इसलिए लूका की टीम यह अनुमान लगा रही है कि इस बार भी ऐसा होने की आशंका है. फिलहाल कम तीव्रता के भूकंपीय झटके यहां महसूस हो रहे हैं. अगर इनकी तीव्रता बढ़ती है तो लूका की टीम यह अंदाजा लगा पाएगी कि भूकंप कब तक आ सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका को देगा करारा जवाब... China का घातक स्टेल्थ बमवर्षक जल्द होगा तैनात

San Andreas Fault, US, Earthquake

लूका और उनकी टीम यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या पार्कफील्ड सेक्शन और उसके आसपास कोई नई दरार तो नहीं बन रही है. अगर दरार की लंबाई डेढ़ किलोमीटर लंबी और कई सौ फीट गहरी हुई तो भूकंप आने का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि औसतन हर 22 साल में यहां पर इस तरह की तेज भूकंपीय गतिविधिया होती हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement