scorecardresearch
 

अमेरिका ने प्रशांत महासागर में किया घातक मिसाइल का परीक्षण, रूस-चीन परेशान

रूस और चीन के साथ चल रही तल्खी के बीच अमेरिका ने प्रशांत महासागर में अपनी ताकवर मिसाइल का परीक्षण किया. उसने मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट किया. इस टेस्ट से अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल से बचने की रक्षा प्रणाली का प्रदर्शन किया है. भारत भी जल्द ही अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली S-400 का परीक्षण करने जा रहा है.

Advertisement
X
अमेरिका के यूएसएस डैनियल इनोयू जंगी जहाज से लॉन्च होती SM-5 मिसाइल. (सभी फोटोः यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड/ट्विटर)
अमेरिका के यूएसएस डैनियल इनोयू जंगी जहाज से लॉन्च होती SM-5 मिसाइल. (सभी फोटोः यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड/ट्विटर)

रूस का यूक्रेन से युद्ध चल रहा है. चीन का ताईवान से. रूस और चीन इन दिनों साथ हैं. ऐसे में इन दोनों देशों से चल रही तल्खी के बीच अमेरिका ने प्रशांत महासागर में एक बड़ा परीक्षण कर डाला. अमेरिका ने अपने यूएसएस डैनियल इनोयू जंगी जहाज से स्टैंडर्ड मिसाइल-6 ड्यूल II (SM-6) का सफल परीक्षण कर डाला. SM-6 ने दुश्मन की आती हुई मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल को आसमान में ध्वस्त कर दिया. 

Advertisement

अमेरिका ने अपनी इस मिसाइल की तकनीक में बदलाव किया है. उसने सॉफ्टवेयर अपग्रेड किया है. जिससे अब अमेरिका की एक SM-6 मिसाइल दुश्मन के दो हवाई टारगेट्स यानी मिसाइलों को नष्ट कर सकती है. यह परीक्षण एजीस वेपन सिस्टम 31 के तहत किया गया है. इस परीक्षण से रूस और चीन परेशान हो रहे हैं. 

US Navy SM-6 Missile

अमेरिका की मिसाइल डिफेंस एजेंसी (MDA) के डायरेक्टर वाइस एडमिरल जॉन हिल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण था. हमारी नई मिसाइल अब पूरी दुनिया में तैनात होने की स्थिति में है. इससे हम दुश्मन की मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल को आसमान में नष्ट कर सकते हैं. 

एक ही साइलो से निकलती हैं दो मिसाइलें

SM-6 मिसाइल के लिए टारगेट दुश्मन मिसाइल को हवाई पर स्थित पैसिफिक मिसाइल रेंज फैसिलिटी से लॉन्च किया गया था. SM-6 को यूएसएस डैनियल इनोयू युद्धपोत से दागा गया. एक ही साइलों से दो मिसाइलें निकली और उन्होंने टारगेट MRBM मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया. 

Advertisement

किसी भी तरह के युद्ध में बेहतरीन 

SM-6 मिसाइल अब एंटी-एयर वॉरफेयर, बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस और एंटी-सरफेस वॉरफेयर मिशन के लिए तैयार है. यह मिसाइल कम से मध्यम दूरी वाली मिसाइलों को नष्ट करने के लिए ही बनाया गया है. इसे RIM-147 भी बुलाते हैं. अमेरिका इस मिसाइल के कई वर्जन का इस्तेमाल कर रहा है. 

US Navy SM-6 Missileआसमान में 34 KM की ऊंचाई तक जाती है

अमेरिका के पास फिलहाल 500 SM-6 मिसाइलें हैं. एक मिसाइल का वजन 1500 किलोग्राम होता है. लंबाई 21.5 फीट और व्यास 13.5 इंच से लेकर 21 इंच तक होता है. इसमें 64 किलोग्राम का ब्लास्ट फ्रैगमेंटेशन वॉरहेड लगता है. यह मिसाइल आसमान में 1.10 लाख फीट यानी करीब 34 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. 

इसकी गति ही इसे सबसे मारक बनाती है

SM-6 मिसाइल की अधिकतम गति 4288 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह गति इसे दुश्मन के रडार से बचने में मदद करती है. अमेरिकी नौसेना करीब 1800 मिसाइलें और बना रहा है. इस मिसाइल का इस्तेमाल अमेरिका के अलावा, जापान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरियाई नौसेना भी कर रही है. 

BrahMos-NG ऐसी मिसाइल बना रहा भारत, जो दुश्मनों के छुड़ा देगी छक्के

Advertisement
Advertisement