अमेरिका ने एक ऐसा व्हीकल बनाया है, जो समंदर के अंदर वहां जाएगा. जहां पर इंसान जा भी नहीं सकता. यह एक तरह का मानवरहित अंडरवाटर ड्रोन है. जो लंबे समय के लिए समंदर के अंदर रह सकता है. इसका इस्तेमाल समंदर के अंदर खोजबीन, रिसर्च और जासूसी जैसे कार्यों में हो सकता है.
भविष्य में इसका इस्तेमाल हथियार के तौर पर भी कर सकते हैं. इसकी डिजाइन बनाई है DARPA ने. यानी डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी ने. इसे बनाया है नॉर्थरोप ग्रुम्मन कंपनी ने. इसकी डिजाइन को विशालकाय समुद्री मछली मांटा रे से लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Igla-S MANPADS: China के अटैक हेलिकॉप्टरों और जेट्स की मौत है ये भारतीय मिसाइल, रूस से डील करके भारत में बनाई गई
इसमें कई तरह के पेलोड लगाकर इसे अलग-अलग तरह के मिशन पर भेज सकते हैं. यह पूरी तरह से ऑटोनॉमस है. मांटा रे अंडरवाटर व्हीकल अपने हिसाब से समंदर के अंदर काफी ज्यादा गहराई में गोता लगा सकता है. एनर्जी कम होने पर हाइबरनेट हो जाएगा. ताकि ऊर्जा का सही इस्तेमाल किया जा सके.
यह मॉड्यूलर है, इसलिए इसे कहीं भी तोड़-मरोड़कर ले जा सकते हैं. बाद में इसे फिर से जोड़कर काम पर लगा सकते हैं. फिलहाल नॉर्थरोप ग्रुम्मन कंपनी ने इसका एक फुल साइज मानवरहित मॉडल तैयार किया है. इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह समंदर के अंदर चुपके से बिना आवाज के लंबे समय के लिए गोता लगाता रहेगा.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने 40 साल पहले ही बना लिया था फ्यूचर फाइटर जेट, जानिए F-117 Nighthawk की खासियत
इसकी बॉडी ऐसे पदार्थ से तैयार की गई है, जो समंदर की गहराई में भारी दबाव बर्दाश्त कर ले. इसमें जंग न लगे, न ही ये लंबे समय तक खराब हो. इसे अनमैन्ड अंडरसी व्हीकल (UUV) की कैटेगरी में रखा गया है. इसकी मदद से भविष्य में रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा सकता है.