scorecardresearch
 

अमेरिका का स्पेस कमांड चीन और रूस के साथ सेट करना चाहता है Red Phone, ताकि हो सके मिलिट्री की हॉटलाइन बात

अंतरिक्ष में कई देशों ने अपनी मिलिट्री फोर्स तैनात की हुई हैं. ऐसे में अमेरिका चाहता है कि दुनिया के मिलिट्री स्पेस फोर्स को आपस में कनेक्टेड रहने की ज़रूरत है, उन्हें आपस में बातचीत करनी चाहिए. अमेरिका चाहता है कि स्पेस ऑपरेशन्स के लिए वह चीनी और रूसी अंतरिक्ष ऑपरेटरों के साथ रेड फ़ोन पर जुड़ जाए.

Advertisement
X
रेड फोन को सबसे सुरक्षित माना जाता है (Photo: Getty)
रेड फोन को सबसे सुरक्षित माना जाता है (Photo: Getty)

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि दुनिया के मिलिट्री स्पेस फोर्स को आपस में बात करनी चाहिए, और इसलिए स्पेस ऑपरेशन्स के लिए अमेरिका को चीनी और रूसी अंतरिक्ष ऑपरेटरों के साथ रेड फ़ोन पर जुड़ना चाहिए.

Advertisement

यूएस स्पेस कमांड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जॉन शॉ (Lt. Gen. John Shaw) का कहना है, 'मुझे लगता है कि व्यवहार के मानदंडों और स्पेस डोमेन में बाकी ऑपरेटरों के साथ बातचीत करना हमारे हित में है. हमें पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है. इससे कमर्शियल लेवल पर अमेरिका, रूस और चीन आगे बढ़ सकते हैं.' 

red phone

उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल हमारे पास उनके साथ बातचीत करने के विकल्प मौजूद नहीं हैं. इससे गलत धारणा बनाई जा सकती है, गलत संचार हो सकता है और गलत गणना को बढ़ावा मिल सकता है.

क्या होता है रेड फ़ोन?

रेड फ़ोन, जैसा कि नाम से पता चलता है यह तत्काल और टू-द-पॉइंट कम्यूनिकेशन की तरफ इशारा करता है. आधी सदी से भी ज़्यादा समय से, रेड फ़ोन ने अमेरिकी जियोपॉलिटिक्स के कुछ सबसे अहम पलों में केंद्रीय भूमिका निभाई है. आज, रेड फ़ोन को तत्काल और  प्रभावी संचार के लिए जाना जाता है. 

Advertisement

रेड फ़ोन नेटवर्क, सैटेलाइट से चलने वाला एक प्राइवेट टेलीफ़ोन नेटवर्क होता है, जो अलग-अलग एजेंसियों और संगठनों के बीच इंटरऑपरेबिलिटी बनाता है. पब्लिक स्विच्ड टेलीफ़ोन नेटवर्क (PSTN) को दरकिनार करते हुए रेड फ़ोन नेटवर्क डायरेक्टरी पर मौजूद किसी भी एजेंसी को तेजी से फ़ोन किया जा सकता है. अगर कहीं कम्यूनिकेशन आउटेज हो तो, सेल्युलर, लैंडलाइन या इंटरनेट सब बंद हो, तो रेड फ़ोन के ज़रिए किसी भी अन्य रेड फ़ोन से जुड़ा जा सकता है. इसे सबसे सुरक्षित कम्यूनिकेशन माना जाता है.

red phone

अंतरिक्ष में संघर्ष के लिए रहना होगा तैयार

स्पेस सिपोज़ियम में पेंटागन के अधिकारियों ने अंतरिक्ष में संघर्ष के लिए तैयार होने की ज़रूरत पर जोर दिया है. लेकिन हम इसे बताने में संकोच करते आए हैं कि अंतरिक्ष में वास्तव में संघर्ष का क्या मतलब है और अगर अमेरिकी सैटेलाइटों पर काइनैटिक या नॉन-काइनैटिक हमला होता है तो जवाबी कार्रवाई कैसे की जाएगी. 

यूएस मिलिट्री स्पेस गतिविधियों के बारे में पारदर्शिता लाने के लिए, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने फरवरी में पेंटागन के पांच "जिम्मेदार अंतरिक्ष व्यवहार के सिद्धांतों" पर डिटेल देते हुए 'आठ खास व्यवहारों' को मंजूरी दी थी.

 

यूएस स्पेस कमांड के कमांडर जनरल जेम्स डिकिंसन (Gen. James Dickinson) का कहना है कि हम वास्तव में यह तय नहीं कर सकते कि दुनिया भर में जिम्मेदार व्यवहार क्या हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से उन चर्चाओं में हिस्सा ले सकते हैं और हम ऐसा करते भी हैं.

Advertisement

रूस ने कुछ समय पहले अपने आक्रामक स्पेस ऑपरेशन्स का प्रदर्शन किया है. 2021 में एक हिट-टू-किल एंटी-सैटेलाइट टेस्ट किया गया था, जिसने 1,500 से ज़्यादा टुकड़ों वाले मलबा बना था. चीन ने अपने एस-जे 21 सैटेलाइट के साथ अंतरिक्ष यान को ग्रैब करने की अपनी क्षमता साबित कर चुका है.

Advertisement
Advertisement