scorecardresearch
 

तेंदुए-बाघ को आप ऐसे ही नहीं मार सकते, नियम मानिए... उत्तराखंड हाईकोर्ट की वन विभाग को फटकार

उत्तराखंड में आदमखोर जानवर को मारने से पहले रेस्क्यू करने का प्रयास करना चाहिए. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आदमखोर जानवर को मारने के मामले में वन विभाग को फटकार लगाई. कोरीट ने कहा कि हिंसक जानवर को मारने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन की संतुष्टि होनी जरूरी है न कि किसी नेता/जनप्रतिनिधि का आंदोलन.

Advertisement
X
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में हाल ही में एक आदमखोर जानवर को मारा गया था. (प्रतीकात्मक फोटोः पिक्साबे)
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में हाल ही में एक आदमखोर जानवर को मारा गया था. (प्रतीकात्मक फोटोः पिक्साबे)

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तेंदुए, बाघ या किसी भी तरह के हिंसक जानवर को मारने पर रोक लगा दी. जस्टिस शरद कुमार शर्मा और जस्टिस पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने हिंसक जानवर को रिलोकेट और ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजने के साथ धारा 11ए में उसे मारने के आदेश पर गुरुवार तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. 

Advertisement

भीमताल में दो महिलाओं को मारने वाले हिंसक जानवर को नरभक्षी घोषित करते हुए उसे मारने के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डेन के आदेश पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें सरकार की तरफ से चीफ स्टैंडिंग काउंसिल चंदशेखर सिंह रावत के साथ चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन धनंजय और डीएफओ चंद्रशेखर जोशी मौजूद थे.  

खंडपीठ ने वन विभाग अधिकारियों से गुलदार यानी तेंदुए को मारने की अनुमति देने के बारे में जानकारी ली तो वो ठीक से नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि वाइल्डलाइफ एक्ट में धारा 13ए में खूंखार हमलावर जानवर को मारने की अनुमति दी जाती है. तब कोर्ट ने पूछा कि गुलदार था या बाघ? उसे मारने के बजाए रेस्क्यू सेंटर भेजा जाना चाहिए. 

Tigers In Jim Corbett National Park

वाइल्ड लाइफ वार्डेन की संतुष्टि जरूरी, किसी नेता की नहीं

हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि हिंसक जानवर को मारने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन की संतुष्टि जरूरी है ना कि किसी नेता/जनप्रतिनिधि का आंदोलन. कोर्ट ने कहा कि धारा 11ए में तीन स्थितियों में किसी जानवर को मार सकते हैं. उसे पहले उस क्षेत्र से खदेड़ा जाएगा. फिर ट्रैंक्यूलाइज करके रेसक्यू सेंटर में रखा जाएगा. अगर इससे बात नहीं बने तब अंत में जाकर उसे मारे जैसा कठोर कदम उठाया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि मीडिया को दिए बयान से ही आपके निर्णय लेने की क्षमता दिख रही है.  कोर्ट ने कहा कि घर का बच्चा बिगड़ जाता है तो उसे मार देते हैं क्या? 

Advertisement

लोगों के आंदोलन से लिया गया फैसला गलत 

कोर्ट ने कहा कि भीमताल के क्षेत्रवासियों के आंदोलन के बाद आपने जानवर को मारने का फैसला लिया. आपने उसे रिलोकेट करने या ट्रैंक्यूलाइज करने की नीति ही नहीं बनाई. हिंसक जानवर का शिकार तो अंतिम ऑप्शन है. नियम 11 कहता है कि जब हिंसक जानवर रिलोकेट, ट्रैंक्यूलाइज नहीं होता और वाइल्ड लाइफ वार्डेन उसे मारने के लिए संतुष्ट नहीं होते हैं, तब तक उसे नहीं मारा जा सकता.  

Leopard

कोर्ट ने वन अधिकारी को सस्पेंड करने को कहा

खंडपीठ ने नाराज होते हुए सीएससी.से कहा कि वन विभाग के अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. ये चिंता की बात है कि वो जानवरों की पोचिंग में भी शामिल हो सकते हैं? न्यायालय ने कहा कि 11ए में आप ये आदेश कहां से लाए... ये बताएं, नहीं तो रिटायर होने से पहले ज्युडिशियल आदेश से सस्पेंड कर दिए जाएंगे. 

बाघ है या तेंदुआ, इसे लेकर कन्फ्यूजन 

वन अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि पैरों और लोगों के चिन्हीकरण से हिंसक जानवर बाघ लग रहा है. वहां 36 कैमरा ट्रैप और 5 पिंजरे लगाए गए हैं. हिंसक जानवर के शिकार पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर वो मनुष्य के लिए खतरनाक है तो उसे ट्रैंक्यूलाइज करें, रिलोकेट करें या अंतिम विकल्प के रूप में वाइल्डलाइफ वार्डेन के कहने पर ही उसका शिकार करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement