scorecardresearch
 

फ्रेंच गुएना से लॉन्च के ढाई मिनट बाद लापता हो गया Vega-C Rocket

फ्रेंच गुएना स्पेसपोर्ट से 20 दिसंबर 2022 को वेगा-सी रॉकेट लॉन्च किया गया. लेकिन लॉन्च होने करीब ढाई मिनट बाद ही रॉकेट अपने पेलोड्स के साथ लापता हो गया है. इसे बनाने वाली कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि मिशन फेल हो चुका है. इस विफलता की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
फ्रेंच गुएना से लॉन्च होने के बाद यूरोपियन स्पेस एजेंसी का Vega-C Rocket लापता हो गया. (फोटोः ESA)
फ्रेंच गुएना से लॉन्च होने के बाद यूरोपियन स्पेस एजेंसी का Vega-C Rocket लापता हो गया. (फोटोः ESA)

फ्रांस के कोरोऊ में स्थित फ्रेंच गुएना स्पेसपोर्ट से 20 दिसंबर 2022 की रात Vega-C Rocket लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग दो मिनट 27 सेकेंड बाद यह रॉकेट लापता हो गया. इसका मिशन कंट्रोल सेंटर से कोई संपर्क नहीं बचा. यह कहां गया इसकी कोई जानकारी फिलहाल स्पेसपोर्ट के वैज्ञानिकों को नहीं है. उन्होंने कहा है कि इस घटना की तकनीकी जांच की जा रही है. इस रॉकेट को यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने लॉन्च किया था.  

Advertisement

इस रॉकेट में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस इंटेलिजेंस कंपनी के दो पेलोड्स जा रहे थे. इनके नाम है प्लीडस नियो 5 और 6 (Pléiades Neo 5 & 6). एयरबस इन दोनों सैटेलाइटों को लॉन्च करके धरती के चारों तरफ अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट का एक जाल बिछाना चाहती थी. उसकी वो ख्वाहिश फिलहाल तो खत्म हो गई है. इससे पहले इसके चार सैटेलाइट्स छोड़े जा चुके थे. इन सैटेलाइट्स की मदद से एयरबस धरती पर कहीं भी 30 सेंटीमीटर की ऊंचाई तक साफ तस्वीरें ले सकती थी. 

एयरबस का दावा था कि इन सैटेलाइट्स को लोकेशन की तस्वीर लेकर, प्रोसेस करके और धरती पर वापस भेजने में सिर्फ एक घंटे लगते. ये सैटेलाइट्स बेहद छोटे, हल्के, सटीक और रिएक्टिव थे. यह पूरी तरह से कॉमर्शियल सैटेलाइट्स थे. इन पेलोड्स को सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट में तैनात किए जाने थे. लेकिन रॉकेट लॉन्च होने के बाद ही लापता हो गया. उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

Advertisement
Advertisement