धरती पर हैरान करने वाले कई नजारे हैं. उनमें से एक है ब्लू ड्रैगन रिवर (Blue Dragon River). ड्रैगन शब्द आने से यह न सोचिएगा कि इसका चीन (China) से कोई लेना-देना है. यह नदी पुर्तगाल (Portugal) में है. जिसे अंतरिक्ष से देखने पर यह ड्रैगन जैसी दिखती है. इस नदी का असली नाम ओडिलीट (Odeleite River) है.
पुर्तगाल के अलगार्वे (Algarve) प्रांत के कास्त्रो मारिम नगरपालिका के अंतर्गत यह नदी आती है. यहां पर एक बांध भी है. यह नदी इतनी खूबसूरत है कि इसे देखने के लिए हर साल हजारों लोग जाते हैं. इस नदी के इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इसे पहली बार ड्रैगन के रूप में फोटोग्राफर स्टीव रिचर्ड ने देखा था. जब वो इसके ऊपर से प्लेन से कहीं जा रहे थे. उन्होंने इसकी तस्वीर ली. यह नीले रंग की नदी एकदम चीन के ड्रैगन जैसी दिखती है.
चीन में ड्रैगन को पवित्र जीव माना गया है. चीन की संस्कृति में इसे ताकत और क्षमता का प्रतीक माना जाता है. स्टीव की फोटो जब वायरल हुई तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा होने लगी. खासतौर से चीन से हर साल हजारों पर्यटक पुर्तगाल जाते हैं.
इसे देखने का आनंद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) से आता है. क्योंकि वहां से यह अपने ड्रैगन रूप को पूरी तरह से दिखाती है. ब्लू ड्रैगन रिवर (Blue Dragon River) असल में गाडियाना नदी (Guadiana River) की शाखा है.