scorecardresearch
 

जानें कैसे काम करती है झूठ पकड़ने की मशीन... जिसका सामना करेगा श्रद्धा का कातिल आफताब

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट किसी भी समय हो सकता है. दिल्ली पुलिस को इसकी अनुमति मिल गई है. पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहते हैं. आइए जानते हैं कि झूठ पकड़ने वाली मशीन कैसे काम करती है. जिसका सामना आफताब करने वाला है.

Advertisement
X
पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर मशीन. आम भाषा में इसे झूठ पकड़ने वाली मशीन भी कहते हैं.
पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर मशीन. आम भाषा में इसे झूठ पकड़ने वाली मशीन भी कहते हैं.

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala) को झूठ पकड़ने वाली मशीन का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस को आफताब के पॉलीग्राफिक टेस्ट की मंजूरी मिल गई है. यानी उसे पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) से गुजरना पड़ सकता है. इस टेस्ट को लाई डिटेक्टर मशीन (Lie Detector Machine) टेस्ट भी कहते हैं. झूठ पकड़ने वाली मशीनों या नार्को टेस्ट की अदालत में उतनी महत्ता नहीं है, जितनी कि इस टेस्ट में दी गई जानकारी के आधार पर खोजे गए सबूत हैं. आइए जानते हैं कि कैसे काम करती है झूठ पकड़ने वाली मशीन... 

Advertisement

झूठ पकड़ने वाली मशीन यानी लाई डिटेक्टर मशीन को 101 साल पहले जॉन अगस्तस लार्सन ने बनाया था. यानी 1921 में. मकसद था मशीन के जरिए अपराधियों से सच कबूल कराना. हमारे देश में पॉलीग्राफ टेस्ट, नार्को टेस्ट या ऐसे किसी परीक्षण के लिए पहले अदालत से अनुमति लेनी होती है. मामले की गंभीरता के आधार पर कोर्ट इसकी अनुमति देता है. 

What is Polygraph Test?

पॉलीग्राफ टेस्ट हमारे देश में कई आतंकियों, अपराधियों पर सफलतापूर्वक किया जा चुका है. पॉलीग्राफ टेस्ट के बारे में सबसे पहले 1730 में एक ब्रिटिश उपन्यासकार डैनियलडिफो ने एक लेख में लिखा था. 1878 में इस कहानी में जिक्र किए गए पॉलीग्राफ मशीन से मिलता-जुलता यंत्र इटैलियन फिजिशिस्ट एंजेलो मोसो ने बनाया. 1895 में इस मशीन में लोमब्रोसो ने ब्लडप्रेशन नापने की यूनिट जोड़ी. अंततः 1921 में जॉन अगस्तस लार्सन ने इस मशीन को पूरी तरह बनाया. 

Advertisement

क्या देखते हैं पॉलीग्राफ टेस्ट में? 

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान यह देखा जाता है कि सवालों के जवाब देते समय क्या इंसान झूठ बोल रहा है या सच. इंसान जब भी झूठ बोलता है, तब उसका हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, बदलता है. पसीना आता है. आंखें इधर-उधर जाती हैं. कई बार पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान हाथ-पैर के मूवमेंट पर भी ध्यान दिया जाता है. हालांकि पॉलीग्राफ मशीन पर टेस्ट के दौरान आमतौर पर चार चीजें देखी जाती हैं. 

  • सांस लेने की दर (Breathing Rate).
  • नाड़ी की गति (Pulse Rate).
  • ब्लड प्रेशर (Blood Pressure).
  • पसीना कितना निकल रहा (Perspiration). 

How does Lie Detector Machine Works?

कैसे काम करता है पॉलीग्राफ टेस्ट?

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान मशीन के चार या छह प्वाइंट्स को इंसान के सीने, उंगलियों से जोड़ दिया जाता है. फिर उससे पहले कुछ सामान्य सवाल पूछे जाते हैं. इसके बाद उससे अपराध से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. इस दौरान मशीन के स्क्रीन पर इंसान की हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नाड़ी आदि पर नजर रखी जाती है. टेस्ट से पहले भी इंसान का मेडिकल टेस्ट किया जाता है. तब उसके सामान्य हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नाड़ी दर आदि को नोट कर लिया जाता है. 

जब टेस्ट शुरू होता है, सवाल पूछे जाने लगते हैं. तब जवाब देने वाला अगर झूठ बोलता है, उस समय उसका हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नाड़ी दर घटता या बढ़ता है. माथे पर या हथेलियों पर पसीना आने लगता है. इससे पता चलता है कि इंसान झूठ बोल रहा है. हर सवाल के समय इन सिग्नलों को रिकॉर्ड किया जाता है. अगर इंसान सच बोल रहा होता है, तब उसकी ये सभी शारीरिक गतिविधियां सामान्य रहती हैं. 

Advertisement

Does Polygraph Test is Accurate?

झूठ बोलने वाले के दिमाग से निकलता है अलग सिग्नल

जो इंसान किसी सवाल का झूठा जवाब देता है, तब उसके दिमाग से एक P300 (P3) सिग्नल निकलता है. ऐसे में उसका हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इन्हें सामान्य दरों से मिलाया जाता है. तुरंत पता चल जाता है कि ये जवाब सच है या झूठ. 

क्या पॉलीग्राफ टेस्ट को इंसान नियंत्रित कर सकता है?

झूठ बोलने वाली मशीन आपके शरीर की कुछ गतिविधियों को माप कर यह बताता है कि आप सच बोल रहे हैं या झूठ. अगर कोई व्यक्ति अपने हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, पल्स रेट और पसीने को नियंत्रित कर जवाब देता है, तो पॉलीग्राफ टेस्ट में पकड़ा नहीं जा सकता. हालांकि ऐसा करना हर किसी के बस का नहीं होता. क्योंकि सवाल पूछने वाला किस तरह से सवाल पूछ रहा है, इसपर भी निर्भर करता है. जो इंसान अपनी भावनाओं को संभाल सकता है, वो इस टेस्ट को धोखा दे सकता है. इसलिए पॉलीग्राफ टेस्ट पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता.  

How Polygraph Test Works?

किन यंत्रों का इस्तेमाल होता है पॉलीग्राफ टेस्ट में? 

जिस व्यक्ति का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है उसके सीने के चारों तरफ न्यूमोग्राफ ट्यूब (Pneumograph Tube) बांधी जाती हैं. बांह पर पल्स कफ (Pulse Cuff) लगाया जाता है. इसके अलावा उंगलियों पर लोमब्रोसो ग्लव्स (Lombroso Gloves) लगाया जाता है ताकि बीपी जांची जा सके. इन अंगों पर होने वाले छोटे-छोटे इलेक्ट्रिक हरकतों की वजह से मशीन में लगी पेन एक ग्राफ बनाती है. जिससे पता चलता है कि ये झूठ बोल रहा है या सच. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement