scorecardresearch
 

SpaceX Crew Dragon: क्या चीज है स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू कैप्सूल जो सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाएगा?

NASA अगले साल फरवरी में सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को धरती पर वापस लाएगा. इसके लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल की मदद लेगा. ये कैप्सूल 24 सितंबर 2024 को स्पेस स्टेशन पर भेजा जाएगा. इसमें चार लोग जाएंगे. लेकिन लौटते समय इसी में सुनीता और बुच वापस आएंगे. आइए जानते हैं कि ड्रैगन क्रू कैप्सूल क्या है?

Advertisement
X
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से डॉकिंग करता स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल, यहीं सुनीता विलियम्स को लेकर धरती पर वापस आएगा. (सभी फोटोः SpaceX)
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से डॉकिंग करता स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल, यहीं सुनीता विलियम्स को लेकर धरती पर वापस आएगा. (सभी फोटोः SpaceX)

साल 2025 के फरवरी महीने में भारतवंशी अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और अमेरिकी अंतरिक्षयात्री बुच बैरी विलमोर धरती पर वापस आएंगे. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस काम के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को चुना है. ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 46 बार लॉन्च हो चुका है. 

Advertisement

ड्रैगन कैप्सूल ने 42 बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है. 25 बार रीफ्लाइट हुई है. इस कैप्सूल में एक बार में सात एस्ट्रोनॉट्स के बैठने की व्यवस्था है. यह दुनिया का पहला निजी स्पेसक्राफ्ट है, जो लगातार स्पेस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट्स और कार्गो लेकर आता-जाता रहा है. खाली कैप्सूल का वजन 7700 किलोग्राम होता है.

यह भी पढ़ें: NASA का बड़ा ऐलान... फरवरी में SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर आएंगी सुनीता विलियम्स

 SpaceX, Dragon Crew Capsule, Sunita Williams, NASA

जब यह कार्गो और एस्ट्रोनॉट्स के साथ लॉन्च किया जाता है, तब इसकी अधिकतम वजन क्षमता 12,500  किलोग्राम होती है. यह किसी ऑर्बिट में 6000 किलोग्राम तक का वजन पहुंचा सकता है. स्पेस स्टेशन तक यह 3307 किलोग्राम वजन पहुंचा सकता है या वापस ला सकता है. आमतौर पर इसमें 2 से 4 एस्ट्रोनॉट्स बैठते हैं.

Advertisement

इमरजेंसी में सात एस्ट्रोनॉट्स को लेकर वापस धरती पर आ सकता है

इमरजेंसी इवैक्यूएशन यानी आपातकालीन स्थिति में इसमें सात एस्ट्रोनॉट्स के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है. अगर यह सिर्फ अपने दम पर धरती की निचली कक्षा में उड़ान भरे तो यह 10 दिन तक अंतरिक्ष में रह सकता है. लेकिन स्पेस स्टेशन से जोड़ दिया जाए तो यह 210 दिनों तक अंतरिक्ष में रह सकता है. 

यह भी पढ़ें: Space Emergency: 8 दिन के लिए गई थीं सुनीता विलियम्स, स्पेस में फंसीं... जानिए 8 महीने कैसे सर्वाइव करेंगी, क्या है इमरजेंसी प्लान?

 SpaceX, Dragon Crew Capsule, Sunita Williams, NASA

अब तक 12 ड्रैगन कैप्सूल बनाए जा चुके हैं, 6 एस्ट्रोनॉट्स के लिए हैं

ड्रैगन क्रू कैप्सूल की ऊंचाई 15 फीट है. लेकिन नीचे प्रोपल्शन सिस्टम को मिलाकर इसकी ऊंचाई 26.7 फीट हो जाती है. कैप्सूल के अंदर 13 फीट का व्यास और 12 फीट की चौड़ाई है. SpaceX ने इसके कई वैरिएंट बनाए हैं. अब तक 12 डैग्रन कैप्सूल बनाए जा चुके हैं. 6 क्रू, 3 कार्गो और 3 प्रोटोटाइप. 

इस समय 8 ड्रैगन कैप्सूल ऑपरेशनल हैं, चार एस्ट्रोनॉट्स के लिए

इस समय कुल 8 ड्रैगन कैप्सूल ऑपरेशनल हैं. जिसमें से चार क्रू कैप्सूल हैं यानी एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन पहुंचाने और वापस लाने के लिए. तीन कार्गो कैप्सूल यानी सामान के लिए. एक प्रोटोटाइप. तीन कैप्सूल रिटायर हो चुके हैं, जिसमें एक क्रू था और दो प्रोटोटाइप थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जिस कैप्सूल में पहले भी आ चुकी दिक्कत, उसी में भेजा सुनीता विलियम्स को स्पेस स्टेशन... वापसी के अब ये चार ऑप्शन

 SpaceX, Dragon Crew Capsule, Sunita Williams, NASA

2019 से लगातार भर रहा है सफलता की उड़ान

इस कैप्सूल की पहली मानवरहित उड़ान 2 मार्च 2019 में हुई थी. मानवयुक्त पहली उड़ान 20 मई 2020 को हुई थी. पहली कार्गो उड़ान 6 दिसंबर 2020 को हुई थी. इसे आमतौर पर स्पेसएक्स के फॉल्कन 9 ब्लॉक 5 रॉकेट से लॉन्च किया जाता है. इसमें स्पेस स्टेशन तक जाने और वापस आने के लिए 2563 किलोग्राम ईंधन डाला जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement