scorecardresearch
 

What is Superpower 90? उदयपुर रेल ब्रिज ब्लास्ट में भी उसी विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल जिससे गिराया गया था नोएडा का ट्विन टावर

क्या है सुपरपावर 90? यह वही ताकतवर विस्फोटक है जिसका इस्तेमाल अभी राजस्थान के उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक उड़ाने के लिए किया गया. नोएडा के ट्विन टावर को गिराने के लिए भी इसी का उपयोग किया गया था. आइए जानते हैं कि आखिर ये सुपरपावर 90 विस्फोटक कितना ताकतवर है? इसका इस्तेमाल कहां-कहां होता है? क्या इसे खरीद सकते हैं?

Advertisement
X
नोएडा के ट्विन टॉवर में 28 अगस्त 2022 को विस्फोट करके गिरा दिया गया था. (फोटोः एपी)
नोएडा के ट्विन टॉवर में 28 अगस्त 2022 को विस्फोट करके गिरा दिया गया था. (फोटोः एपी)

झीलों की नगरी उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ओढ़ा गांव के पास 13 नवंबर 2022 की रात विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. गांव के लोगों ने राज में विस्फोट से हुई तेज रोशनी और आवाज की तरफ गए तो हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि 14 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था. कहा जा रहा है कि इस ट्रैक को आतंकियों ने उड़ाया जा रहा है. 

Advertisement

इस काम के लिए सुपरपावर 90 (Superpower 90) नाम के डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया. मौके से जांच टीम को इसके पैकेट मिले हैं. लेकिन ये सुपरपावर 90 नाम का विस्फोटक है क्या बला? कितना ताकतवर है? क्या ये लोहे और कॉन्क्रीट से बने रेलवे ब्रिज को उड़ा सकता है? तो जवाब है हां. क्योंकि 28 अगस्त 2022 को नोएडा में ट्विन टावर (Noida's Twin Tower) को गिराने के लिए इसी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. 

ये है सुपरपावर 90 विस्फोटक, जिसका देश-विदेश में कई स्थानों पर कई तरह के कामों में इस्तेमाल होता है.
ये है सुपरपावर 90 विस्फोटक, जिसका देश-विदेश में कई स्थानों पर कई तरह के कामों में इस्तेमाल होता है. 

क्या होता है सुपरपावर 90...   सुपरपावर 90 एक पैकेज्ड इमल्सन विस्फोटक है. यानी इसे आप किसी दीवार, खंभे या स्थान पर चिपका सकते हैं. यह एक बेहद खतरनाक, ताकतवर और डेटोनेटर सेंसिटिव एक्सप्लोसिव है. इस विस्फोटक को आप दीवार पर पुट्टी की तरह चिपका सकते हैं. इसे आप केमिकल गैसिंग या माइक्रो-स्फेयर या दोनों को मिलाकर एक्टिव कर सकते हैं. यह विस्फोटर वॉटरप्रूफ है. यानी बारिश के दौरान भी विस्फोट किया जा सकता है. 

Advertisement

कहां होता है इस्तेमाल... इस विस्फोटक का उपयोग आमतौर पर बेकार पड़ी इमारतों, ब्रिजों या ढांचों को गिराने के लिए किया जाता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल पेंट और पुट्टी की तरह किया जा सकता है. यानी इसे किसी भी सतह पर चिपकाया जा सकता है. इसके अलावा जमीन के अंदर खनन, आम विस्फोट, सड़क बनाने के लिए विस्फोट, पहाड़ों पर सुरंग बनाने के लिए विस्फोट के लिए किया जाता है. 

इस विस्फोटक को किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए यह सबकी पसंद बनता चला गया.
इस विस्फोटक को किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए यह सबकी पसंद बनता चला गया. 

क्यों होता है इस्तेमाल...  सुपरपावर 90 (Superpower 90) किसी भी चीज को टुकड़ों में करने के लिए बेहतरीन माना जाता है. विस्फोटक उद्योग में इसे काफी अच्छा उत्पाद माना जाता है. विस्फोट के बाद रोशनी और धुआं कम निकलता है. इसलिए प्रदूषण की आशंका कम रहती है. किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

कहां किया जाता है स्टोर...  सुपरपावर 90 विस्फोटक को हमेशा मध्यम दर्जे के तापमान में स्टोर किया जाता है. सूखी जगहों पर. साथ ही जहां पर हवा बाधित न हो. इसे रखने के लिए लकड़ी से बने बक्सों का इस्तेमाल होता है, जिनमें दरारे होती हैं, ताकि हवा आ जा सके. सुपरपावर 90 की लाइफ मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर 12 महीने रहती हैं. हालांकि, ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी से इसकी लाइफ कम हो सकती है. 

Advertisement

इसे देश में कई निजी कंपनियां बनाती हैं. इसकी ग्रेड नाइट्राइट मिक्सर (Nitrite Mixer) है. यह ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इसे 25 किलोग्राम के बक्से में बेचा जाता है.

Advertisement
Advertisement