scorecardresearch
 

कहां खो गई दिल्ली की दिसंबर वाली सर्दी? राजधानी में 24 तो मुंबई में 37 डिग्री तापमान कर रहा परेशान

दिल्ली की फेमस सर्दी कहीं खो गई हैं. दिल्ली गर्म हो रही है. मुंबई ने भी 16 साल का सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड तोड़ा है. राष्ट्रीय राजधानी में पारा 24 डिग्री पर तो मुंबई में 37 डिग्री पर. दिसंबर के महीने में गर्मी का अहसास क्यों हो रहा है? क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं क्या कह रहा है मौसम विभाग...

Advertisement
X
दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर पारा नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली की फेमस ठंड गायब हो चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर पारा नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली की फेमस ठंड गायब हो चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

मुंबई ने दिसंबर महीने में सबसे गर्म दिन का 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार यानी 4 दिसंबर 2024 को मुंबई में 37.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली की फेमस ठंड भी इस बार आलस में डूबी हुई लग रही है. लग रहा है वो रजाई ओढ़कर पड़ी है. मौसम के बिस्तर से निकलने के मूड में नहीं हैं. 

Advertisement

दिल्ली में पारा 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस बार दिल्ली में सर्दी धीमे-धीमे पांव पसार रही है. धीमी गति से आ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो मुंबई की कलीना ऑब्जरवेटरी में 5 दिसंबर 2008 को पारा 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री रहा. 

यह भी पढ़ें: PSLV-C59/PROBA-3 Mission: सैटेलाइट में दिक्कत... ISRO ने टाली लॉन्चिंग

Delhi Winter, Mumbai Warm Weather

पिछले हफ्ते 29 नवंबर को मुबंई का मिनिमम टेंपरेचर 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो कि आठ साल में सबसे कम तापमान था. बुधवार को कोलाबा में 25.8 और सांताक्रूज में 25.5 डिग्री मिनिमम तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में इस तरह का बदलाव साइक्लोन फेंगल की वजह से हो रहा है. 

Advertisement

कहां गई दिल्ली की फेमस सर्दी? 

दिल्ली इस बार दिसंबर में वैसी सर्दी नहीं महसूस करेगी, जैसा हर साल करती आई है. इस बार मामला थोड़ा गर्म रहेगा. दिल्ली की सर्दी... गाने के बजाय, हाय गर्मी... गाना बजेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार दिल्ली में दिसंबर का महीना गर्म रहेगा. इसकी वजह उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भारत में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ हैं. यानी दिसंबर महीने में अधिकतम और न्यूनतम पारा सामान्य से ऊपर ही रहेगा. 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में चल रहा गजब का प्रयोग... इंसानों के जवान रहने के राज से जल्द उठेगा पर्दा

Delhi Winter, Mumbai Warm Weather

नवंबर महीने में पश्चिमी विक्षोभ और महीने के अंत में साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मौसम को बिगाड़ दिया है. इसकी वजह से ही पिछला महीना भी सूखा था. पारा भी सामान्य से ऊपर ही था. दिसंबर में भी लगभग ऐसा ही बीतेगा. 

कब आएगी दिल्ली में वापस सर्दी? 

मौसम के एक्सपर्ट्स की माने तो 10 दिसंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. इससे ऊपही राज्यों में बर्फबारी और पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. दिल्ली में भी बारिश की संभावना है. इन बारिशों के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री था. यानी सामान्य से तीन प्वाइंट ऊपर. मिनिमम तापमान 12 डिग्री था. यानी सामान्य से एक प्वाइंट ऊपर. 

Live TV

Advertisement
Advertisement