scorecardresearch
 

Gaganyaan: गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स का यूनिफॉर्म किसने बनाया... कहां हुआ डिजाइन?

गगनयान मिशन के एस्ट्रोनॉट्स जब पहली बार सामने आए तो उन्होंने खास तरह का सूट पहन रखा था. जिसे ब्लू ग्राउंड सूट कहा जाता है. ये सूट किसने बनाया. कैसे बनाया. कितनी डिजाइन के बाद यह फाइनल हुआ. आइए जानते हैं इसकी कहानी...

Advertisement
X
ये है वो सूट जिसे पहनकर गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स दुनिया के सामने आए थे.
ये है वो सूट जिसे पहनकर गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स दुनिया के सामने आए थे.

Gaganyaan मिशन के लिए जब चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. उस समय ये चारों नीले रंग की एक खास ब्लू ग्राउंड सूट पहने हुए थे. पर क्या आपको पता है कि ये सूट बनाया किसने? किसने डिजाइन किया? 

Advertisement

असल में इस खास ड्रेस को बेंगलुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के तीन छात्रों और दो प्रोफेसर ने मिलकर बनाया है. इन स्टूडेंट्स का नाम है लामिया अनीज, समर्पण प्रधान और तुलिया डी. ये तीनों 2022 बैच के छात्र हैं. इसके अलावा दो प्रोफेसर - डॉ. जोनाली बाजपेई और डॉ. मोहन कुमार इस ड्रेस डिजाइन में शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: Gaganyaan Mission Astronauts: कौन हैं गगनयान मिशन के चारों एस्ट्रोनॉट, जानिए इनके बारे में...

NIFT Students

इसके अलावा पूर्व डायरेक्टर सुजैन थॉमस ने इन लोगों गाइड किया. डॉ. मोहन कुमार ने बताया कि हमें कहा गया था कि यूनीक विजुअल डिजाइन वाला ड्रेस तैयार करो. हमनें नासा और स्पेसएक्स के सूट पर ध्यान दिया. उनकी स्टडी की. हमें यूनीक होना था. ताकि 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित कर सकें. 

Advertisement

यह एक एसिमेट्रिक डिजाइन है. युवाओं को प्रेरित करने वाली डिजाइन. इसे बनाना चुनौती वाला काम था. लेकिन इसरो को यह पसंद आया. इसरो अपने गैर-पारंपरिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है. एसिमेट्री का मतलब ये था कि दोनों तरफ से या किसी भी साइड से आप इस ड्रेस को देखो तो यह अच्छा लगे. हमने इसरो के सामने 70 डिजाइन पेश किए. इसमें नीला रंग वायुसेना को दर्शाता है. साथ ही इस ड्रेस को आरामदायक और खिंचाव लायक बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: ISRO चीफ का खुलासा... अगले साल एस्ट्रोनॉट भेजे जाएंगे अंतरिक्ष में, इस साल Gaganyaan के कई टेस्ट होंगे

NIFT Students

डॉ. जोनाली बाजपेई ने कहा कि हमारा काम तो काफी पहले शुरू हो गया था. हमें सभी गगननॉट्स से मिलने का मौका बहुत पहले मिल गया था. हम उनसे कई बार मिले. हमें कपड़ों का एस्थेटिक सेंस भी देखना था. लेकिन सरकार की माने तो उनके लिए इस सूट की फंक्शनैलिटी पहले और एस्थेटिक सेंस बाद में. 

नीला रंग शांति और संपन्नता की निशानी है. आप अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखिए वह नीली ही दिखती है. यह रंग बहुत तीखा नहीं है. हमने तीन कैटेगरी में काम किया. बेसिक, मिड रेंज और लाउड डिजाइन. हमने इसरो के सामने 70 डिजाइन पेश किए. हालांकि बनाए थे 150 डिजाइन. इसरो चाहता था कि ये यूनीफॉर्म जैसा दिखे. 

Advertisement

गगननॉट्स चाहते थे कि ये थोड़ा फैशनेबल भी हो. इसके बाद हमने विंग का लोगो भी डिजाइन किया. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी एस्ट्रोनॉट्स को पहनाया. विंग्स के बीच में अशोक चक्र है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement