Kiss... यानी चुंबन. सबसे पहले इसका आइडिया किसे आया? किसने शुरू की प्यार, फिक्र, केयर को जताने यह शारीरिक प्रक्रिया. एक ऐसा काम जिस पर करोड़ों लेख हैं. कविताएं हैं. गाने हैं. न जाने क्या-क्या लिखा गया है? लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि इसकी शुरूआत कब और कहां हुई?
असल में यह किसी को नहीं पता कि इंसानों ने एकदूसरे को किस करना कब शुरू किया. खासतौर से स्मूच (Smooch). पिछले साल यानी 2023 में वैज्ञानिकों ने एक रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि इंसान कम से कम 5000 साल से स्मूच यानी लिपलॉक करना जानते हैं. यह स्टडी Science जर्नल में प्रकाशित हुई.
यह भी पढ़ें: Alaskapox Virus: पहली बार ग्लेशियर पिघलने से बाहर निकले प्राचीन वायरस के संक्रमण से एक इंसान की मौत
इस स्टडी में दक्षिण भारत की एक कांस्य युग की पांडुलिपि (Bronze Age Manuscript) का जिक्र किया गया है. जो करीब 1500 ईसापूर्व की है. लेकिन प्राचीन मेसोपोटामिया और मिस्र में ऐसी चीजें 2500 ईसापूर्व में दिखती है. उनके दस्तावेज और प्राचीन सबूत हैं. किस करना कई देशों की प्राचीन संस्कृतियों में सदियों से चलता आ रहा है.
अचानक नहीं हो जाता किस, यह एक बायोलॉजिकल प्रोसेस है
Kiss करना अचानक से होने वाली प्रक्रिया नहीं है. यह एक खास तरह का बायोलॉजिकल प्रोसेस है. जिसकी वजह से अब कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं. इसके प्राचीन से आधुनिक सबूत भी मौजूद हैं. कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी में एसाइरोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ट्रोएल्स पैंक अरबोल ने कहा कि जितना हम सोचते हैं. या हमें सबूत मिले हैं. इंसान उससे कहीं ज्यादा पहले से किस करते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Air Quality नीचे गिरते ही बढ़ जाती है खुदकुशी करने वालों की संख्या... चीन की वैज्ञानिक स्टडी
चुंबन... सांस्कृतिक और आपसी संबंधों के इवोल्यूशन का सबूत है
इंडियाना यूनिवर्सिटी के इवोल्यूशनरी बायोलॉजिस्ट डॉ. जस्टिन आर. गार्सिया कहते हैं कि मेसोपोटामिया से मिले क्ले के टैबलेट्स में उकेरी गई आकृतियों से यह पता चलता है कि रोमांस में किस का कितना बड़ा योगदान था. किस भी कई तरह के होते हैं. स्टडी सिर्फ रोमांटिक और सेक्सुअल किसिंग की गई है.
डॉ. गार्सिया कहते हैं कि किस करना सांस्कृतिक और इंसानों के आपसी संबंधों के सतत विकास की कहानी है. किस करना एक तरह का सामाजिक व्यवहार है, जो कई देशों में सामान्य तो कई जगहों पर असामान्य या बेहद निजी माना जाता है. बेबीलोन में मिले एक प्राचीन क्ले टेबलेट में यही दिखाया गया है. एक जोड़ा एकदूसरे को किस कर रहा है. यह 1800 BC समय की कलाकृति है.
A married pair of researchers have “set the record straight” on the ancient history of smooching. https://t.co/GHEarVLCRn
— NYT Science (@NYTScience) February 14, 2024
बीमारी का पता लगाने के लिए शुरू हुई थी किस की स्टडी
आधुनिक समय में हर्पीस (Herpes) नाम की बीमारी के फैलने की स्टडी करनी थी. इसके शुरूआत की जड़ तक जाना था. इसलिए स्मूच करने के इतिहास को खंगाला जाने लगा. सबूत मिले कांस्य युग के. 3300 बीसी से 1200 बीसी तक. डॉ. ट्रोएल्स अरबोल कहती हैं कि मुझे ऐसा लगता है कि स्मूच यानी गहन किस करने की प्रक्रिया की शुरूआत 300 बीसी के आसपास हुई है. ये उस समय की बात है जब भारत में कामसूत्र (Kama Sutra) की रचना हो चुकी थी.