scorecardresearch
 

रूस के फेल हुए लूना-25 से भी तीन गुना कम खर्च... चंद्रयान-3 मिशन कैसे हुआ संभव?

रूस के मून मिशन Luna-25 से करीब तीन गुना कम कीमत फिर भी Chandrayaan-3 सफल कैसे हुआ? क्या रूस से ज्यादा बेहतर तकनीक है हमारे पास? या ज्यादा बुद्धिमान वैज्ञानिक. आज आप इस स्टोरी में पढ़ेंगे कि कैसे भारत के इंटेलिजेंट वैज्ञानिकों ने इस मिशन को सफल बनाया. वो भी सिर्फ 615 करोड़ रुपए में.

Advertisement
X
रूस के लूना-25 मिशन (बाएं) की कीमत 1650 करोड़ रुपए थी. जबकि, चंद्रयान-3 सिर्फ 615 करोड़ रुपए में पूरा हो गया.
रूस के लूना-25 मिशन (बाएं) की कीमत 1650 करोड़ रुपए थी. जबकि, चंद्रयान-3 सिर्फ 615 करोड़ रुपए में पूरा हो गया.

Russia का लूना-25 (Luna-25) मून मिशन करीब 1650 करोड़ रुपए का था. Chandrayaan-3 के करीब एक महीने बाद लॉन्च हुआ. जल्दी पहुंचने के चक्कर में शॉर्टकट अपनाया. अंत बुरा हुआ. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर क्रैश हो गया. लेकिन इसरो का चंद्रयान-3 मात्र 615 करोड़ रुपए में तैयार हुआ. लंबा रास्ता अपनाया. अंत सफलता के साथ. 

Advertisement

इसके पीछे वजह क्या थी. अगर आप ये सवाल इसरो प्रमुख एस सोमनाथ या अन्य वैज्ञानिकों से पूछेंगे तो वो कहेंगे ये सीक्रेट है. लेकिन जो तीन-चार वजहें सामने आ रही हैं, उनमें पहला है स्वदेशीकरण, सरलता और सस्ता मैनपावर. स्वदेशीकरण (Indigenisation) यानी लैंडर-रोवर या फिर रॉकेट हो. सबकुछ स्वदेशी. सारे पेलोड्स स्वदेशी हैं. 

chandrayaan-3 on moon

भारत को सबसे बड़ा फायदा सेविंग के मामले में रॉकेट से हुआ. रूस ने अपने रॉकेट को हैवी और ताकतवर बनाने के लिए एक्स्ट्रा बूस्टर लगाया था. ताकि ज्यादा गति मिले. लूना-25 को सीधे ट्रांस-लूनर ट्रैजेक्टरी में डाला जा सके. लेकिन भारत के चंद्रयान-3 ने ऐसा कुछ नहीं किया. उसने करीब 41 दिन की यात्रा की. पांच बार धरती के चारों तरफ पांच बार चंद्रमा के चारों तरफ. फिर बीच में लंबा हाइवे. 

इसरो की सरलता ही दिलाती है सफलता

Advertisement

पूर्व इसरो चीफ डॉ. के राधाकृष्णनन ने बताया कि इसरो की अपनी एक मॉड्यूलर फिलॉस्फी है. वह पुरानी तकनीकों को अपग्रेड करके उसे नई तकनीकों में बदल देता है. हम ऐसे जुगाड़ कई बार करते हैं. यही है सस्ते मिशन की दूसरी वजह. यानी ISRO की सरलता (Ingenuity). आप देखो की जीएसएलवी, एलवीएम और पीएसएलवी रॉकेट्स में कई चीजें कॉमन हैं. हमने सैटेलाइट बस भी में कई चीजें कॉमन रखी थीं. इन सभी चीजों से कीमत कम हो जाती है. 

Russia Luna-25 Moon Mission

बाहर से कम मंगाई या खरीदी जाती हैं चीजें

डेवलपमेंट संबंधी कीमत कम हो जाती है. इससे रॉकेट और सैटेलाइट की कीमत कम हो जाती है. अगर आप इसरो के रॉकेट्स की बात करें तो वह 90 फीसदी स्वदेशी हैं. सिर्फ कुछ इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल ही इम्पोर्ट किये जाते हैं. भारत में ज्यादातर चीजें घर में बनाई जाती हैं. यानी अपने ही देश में. इसलिए उनकी कीमत कम हो जाती है. हम बाहरी कंपनी से खरीद-फरोख्त बेहद कम करते हैं. 

यूरोप-अमेरिका-रूस की तुलना में सस्ता मैनपावर 

पूर्व इसरो चीफ के. सिवन ने कहा भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि वह अमेरिका, यूरोप, रूस से मैनपावर (Cheap Manpower) के मामले में सस्ता है. यही तीसरी बड़ी वजह है. भारत में बाकी बड़े देशों की तुलना में मैनपावर की लागत 10 फीसदी है. इसका मतलब ये नहीं कि हमारे वैज्ञानिक या इंजीनियर कमजोर हैं. वो बाकी देशों के वैज्ञानिकों से ज्यादा समझदार हैं. 

Advertisement

जब भी बात टेस्टिंग की आती है, तब इसरो की टीम बेहद तटस्थ रहती है. हम टेस्ट से पहले भयानक लेवल पर रिस्क एनालिसिस करते हैं. हम बेस्ट थ्री खोजते हैं. जबकि बाकी देशों में ये टेस्ट दर्जनों बार करते हैं. इस बार लैंडर के सैकड़ों बार टेस्ट किए गए थे.  

चंद्रयान-3 की लैंडिंग का वीडियो जारी, आप भी देखिए

Advertisement
Advertisement