scorecardresearch
 

क्यों है इतना फॉग, क्यों होता है फॉग... भारत के आसमान की इस तस्वीर का साइंटिफिक कारण समझें

देश में सर्दी बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत कोहरे की चादर में लिपट चुका है. इस सैटेलाइट फोटो में आप साफ देख सकेंगे कि इस समय कौन सा हिस्सा कोहरे की चपेट में है. पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक. आखिर सर्दियों में इतना कोहरा आता कहां से है?

Advertisement
X
इस सैटेलाइट फोटो को देखकर आपको समझ आएगा कि भारत में कोहरा कहां है.
इस सैटेलाइट फोटो को देखकर आपको समझ आएगा कि भारत में कोहरा कहां है.

सर्दियां आते ही ठिठुरन के साथ कोहरे का असर भी देखने को मिलता है. इस समय उत्तर भारत के कई राज्य इसकी चपेट में हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक कोहरे की चादर लिपटी हुई है. स्काईमेट वेदर में मेटियोरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि देश का कौन सा हिस्सा कोहरे में लिपटा हुआ है. उसे लाल घेरे से घेर दिया. सवाल ये है कि कोहरा बनता कैसे हैं, आता कहां से है? 

Advertisement

पहले ये जान लेते हैं कि कोहरा बनता कैसे है? जब पानी से निकली भाप अपने गैस फॉर्म में गाढ़ी हो जाती है, तो वह कोहरे की तरह दिखती है. यानी हवा में पानी के बेहद छोटे-छोटे कण तैरते रहते हैं. आप असल में इन्हीं पानी की छोटी बूंदों को देखते हैं. गैस तो दिखती नहीं, लेकिन जब वह गाढ़ी होती है, तो आपको दिखने लगती है. भाप के साथ भी ऐसा ही होता है. 

रायसीना हिल्स पर घना कोहरा. (फाइल फोटोः चंद्रदीप कुमार/इंडिया टुडे)
रायसीना हिल्स पर घना कोहरा. (फाइल फोटोः चंद्रदीप कुमार/इंडिया टुडे)

अब ये जानते हैं कि ये प्रक्रिया क्या है इसकी? जब जलस्रोतों के ऊपर सर्द हवा हल्के गर्म नमी वाली हवा से मिलती है, तब नमी वाली हवा ठंडी होने लगती है. आद्रता (Humidity) 100 फीसदी पहुंच जाती है. तब जाकर कोहरा यानी फॉग (Fog) बनने लगता है. अब इसमें धुआं और प्रदूषण वाली जहरीली हवा मिलती है, तो वह स्मोग (Smog) बन जाता है. इसकी वजह से लोगों को सांस और फेफड़ों संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. 

Advertisement

सर्दियों में ही क्यों बनता है कोहरा? 

असल में दक्षिण की तरफ से गर्म और नमी वाली हवा आती है. जबकि मेडिटेरेनियन की तरफ से सर्द हवा आती है. जब ये जमीन के जलस्रोतों के ऊपर मिलती हैं, तो कोहरा बनाना शुरू कर देती है. यानी जमीन की गर्मी और ऊपर तैरती सर्द हवा के बीच फंसी पानी की नमी. ये तीनों मिलकर भी स्थानीय स्तर पर कोहरा बना देते हैं. इसलिए आपको किसी जगह ज्यादा तो किसी जगह कम कोहरा दिखता है. 

कोहरे से क्या इंसानों को नुकसान होता है? 

हम इंसानों को कोहरे की वजह से दो तरह का असर होता है. पहला... अगर कोहरे में ज्यादा देर सांस लेते हैं, तो आपके नाजुक फेफड़ों में सर्दी लग सकती है. क्योंकि आपके फेफड़ों में नमी वाली हवा जाती है. गीली-गीली सी. इसकी वजह से आपको खांसी, छींक, जुकाम हो सकता है. जिनकी इम्यूनिटी कम है उन्हें दिक्कत ज्यादा हो सकती है. इससे ब्रोन्काइटिस (Bronchitis) हो सकता है. ध्यान नहीं देने पर खांसी के दौरे आ सकते हैं. 

Fog in India

दूसरा ये कि अगर कोहरे के साथ प्रदूषण मिलकर स्मोग बन रहा है तो सतर्क हो जाइए. क्योंकि उसमें सल्फर की मात्रा बढ़ जाती है. सल्फर डाईऑक्साइड कोहरे में मिलकर आपके फेफड़ों को सीज करने लगते हैं. इससे आपको दमा हो सकता है. जितना ज्यादा घना स्मोग होगा, नुकसान उतना ही ज्यादा होगा. इसलिए बचने के लिए सर्दियों में अगर आपको कोहरे के साथ दिक्कत हो तो मास्क लगाकर ही रहें. 

Advertisement

कितने प्रकार का कोहरा होता है? 

कोहरे को आम भाषा में जमीनी बादल कहा जाता है. लेकिन ये कई प्रकार के होते हैं. पहला... एडवेक्शन फॉग (Advection Fog) तब बनता है जब किसी ठंडी सतह के ऊपर नमी वाली हवा गुजरती है. इससे जमीन के ठीक ऊपर आसपास के इलाके में कोहरा दिखता है. अक्सर तालाब, झील और घास के मैदानों में सुबह-सुबह दिखता है. दूसरा... रेडिएशन फॉग (Radiation Fog) अक्सर जमीन या घाटियों में देखने को मिलता है. ये बहुत ही नियंत्रित माहौल में बनता है. यानी जमीन से निकलने वाली रेडिएशन से हवाएं ठंडी होती हैं. तापमान गिरता है. ऊपर से गुजरती हुई नमी वाली गर्म हवा मिलती है तो कोहरा बन जाता है. 

Fog in India

तीसरे नंबर यानी अपस्लोप फॉग (Upslope Fog) तब बनता है जब किसी ढलान वाली जगह से हवा ऊपर उठती है. असल में यह स्ट्रेटस क्लाउड बनाते हैं. ये आमतौर पर बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में बनते हैं. चौथा है स्टीम फॉग (Steam Fog) को आर्कटिक सी स्मोक भी कहते हैं. यह धरती के उत्तरी इलाके में बनता है. वहां पर कोहरा इसलिए बनता है क्योंकि बर्फ से निकलने वाली भाप जमने लगती है. आर्कटिक झीलों, तालाबों पर दिखती है. 

पांचवें तरीके का कोहरा है फ्रंटल फॉग (Frontal Fog) में कई तरह की सबकैटेगरी है. यानी ये कई तरह से बन सकता है. इसमें वार्म फ्रंट प्री फ्रंटल फॉग, कोल फ्रंट पोस्ट फ्रंटल फॉग और फ्रंटल पैसेज फॉग. प्री और पोस्ट फॉग तब बनता है जब किसी सर्दी वाली जगह पर बारिश होती है. फ्रंटल पैसेज कई तरह से बन सकता है. आखिरी है आइस फॉग (Ice Fog) यानी इसमें बर्फ के छोटे-छोटे कण होते हैं. ये बेहद ज्यादा सर्दी वाले इलाकों में बनता है. जहां तापमान माइनस 29 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा नीचे गिरता है. 

Advertisement

हो जाएं सावधान!, दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण

Advertisement
Advertisement