scorecardresearch
 

Missing Colors of Rainbow: इंद्रधनुष में काला, ग्रे और भूरा रंग क्यों नहीं होता? जानिए इसके पीछे का Science

इंद्रधनुष में काला, ग्रे, भूरा और सफेद रंग क्यों नहीं होता? सात रंग दिखते हैं लेकिन ये रंग क्यों नहीं दिखते. क्या इंद्रधनुष के पास इन रंगों के लिए जगह नहीं होती. या इंद्रधनुष इन रंगों को अपने सात रंग की फैमिली से बाहर कर चुका है? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Advertisement
X
आपने कभी सोचा है कभी कि इंद्रधनुष में काला, भूरा, सफेद और ग्रे रंग क्यों नहीं होता. (फोटोः एवजेनी चेबोतारेव/पेक्सेल)
आपने कभी सोचा है कभी कि इंद्रधनुष में काला, भूरा, सफेद और ग्रे रंग क्यों नहीं होता. (फोटोः एवजेनी चेबोतारेव/पेक्सेल)

इंद्रधनुष (Rainbow) में सात रंग होते हैं. ये पूरी दुनिया को पता है. आमतौर पर ये तब बनते हैं, जब बारिश के बाद धूप निकलती है. हवा में मौजूद पानी के कणों से जब रोशनी टकराती है, तब इंद्रधनुष बनता है. पानी की बूंदें हो या फिर कोहरा हो. लेकिन इंद्रधनुष ने काला, भूरा, ग्रे और सफेद रंग नहीं होता. ऐसा क्यों?  

Advertisement

सूरज से जो रोशनी आती है, वो हमें सफेद रंग की दिखती है. लेकिन यह रोशनी कई रंगों से मिलकर बनती है. जब रोशनी पानी की बूंदों से होकर गुजरती है, तो प्रिज्म इफेक्ट (Prism Effect) की वजह से हमें सात रंग दिखते हैं. इंद्रधनुष में मौजूद रंगों का अलग-अलग वेवलेंथ (Wavelength) होता है. रोशनी लहरों के तरह बहती है, जैसे समुद्र में लहरें उठती-गिरती हैं. इन लहरों की अपनी लंबाई-चौड़ाई होती है, इसे ही वेवलेंथ कहते हैं. 

Missing Colors of Rainbow

इन्हीं लहरों को हम विजिबल स्पेक्ट्रम (Visible Spectrum) कहते हैं. यानी इंद्रधनुष में सबसे छोटी वेवलेंथ वॉयलेट (Violet) का होता है, जबकि लाल रंग का सबसे ज्यादा होता है. जब सफेद रंग की रोशनी पानी की बूंदों से टकराती हैं, तो वो रिफ्रेक्शन (Refraction) करती हैं. यानी सफेद रंग की रोशनी की लहरें सात रंगों में विभाजित हो जाती हैं. साथ ही इनकी दिशा भी बदल जाती है. हर रोशनी हल्क-हल्के मात्रा में रिफ्रेक्ट करती है. 

Advertisement

इंद्रधनुष में कई और रंग भी होते हैं... जानें कौन से

जब ढेर सारी रोशनी ढेर सारी बूंदों से रिफ्रेक्ट करती है, तब बनता है इंद्रधनुष. इसलिए हमें सात रंग दिखते हैं. ये हैं- लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, इंडिगो और वॉयलेट. लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है. इंद्रधनुष में कई रंगों का समावेश होता है. ये बता पाना मुश्किल है कि कौन सा रंग कब शुरु होता है, कब खत्म. जैसे नीला और हरा मिलकर टरक्वाइस (Turquoise) रंग बनाते हैं. लेकिन हमें यह रंग बेहद बारीकी से देखने पर दिखेगा. नहीं तो नहीं दिखता. 

Missing Colors of Rainbow

भूरा रंग दिखता लेकिन ये दो रंग दूर हो गए

असल में हरा और नीला रंग एकदूसरे के पास होते हैं, इसलिए इंद्रधनुष में टरक्वाइस रंग भी बनता है. असल में रंगों की दुनिया विचित्र है. अलग-अलग रंग मिलकर अलग-अलग रंग बनाते हैं. जैसे हरा और लाल मिलकर भूरा (Brown) रंग बनाते हैं. लेकिन इंद्रधनुष में हरे और लाल रंग के बैंड बहुत दूर होते हैं, इसलिए वो मिल नहीं पाते. इसी वजह से हमें इंद्रधनुष में भूरा रंग नहीं दिखाई पड़ता. अगर इंद्रधनुष में दिखने वाले रंगों के बैंड आपस में मिलें, तो कई और रंग भी देखने को मिल सकते हैं. 

काला-सफेद और ग्रे रंग इसलिए नहीं दिखता

Advertisement

लेकिन सिर्फ दो रंग हैं, जो आपको कभी भी इंद्रधनुष में देखने को नहीं मिलेंगे. वो हैं- काला (Black) और सफेद (White). काला रंग यानी रंगों का न होना. यानी जहां पर रोशनी एकदम न हो. अगर रोशनी होगी तो इंद्रधनुष बनेगा. उसमें रंग होंगे. लेकिन काला नहीं हो सकता. अंधेरे में कभी इंद्रधनुष नहीं बनता. दूसरा सफेद इसलिए नहीं दिखता क्योंकि उसमें सभी रंगों का समावेश होता है. यानी विजिबल स्पेक्ट्रम में जब सारे रंग मिल जाते हैं. तो वह सफेद कहलाता है. 

इंद्रधनुष में ग्रे (Grey) रंग क्यों नहीं दिखता. इसकी वजह ये हैं कि ग्रे रंग काला और सफेद के मिश्रण से बनता है. सफेद रोशनी को दर्शाता है और काला अंधेरे को. अब दोनों रंग एकदूसरे के साथ मिल नहीं सकते, इसलिए ग्रे रंग इंद्रधनुष में नहीं दिखता. क्योंकि इंद्रधनुष रोशनी में बनता है. अंधेरे में नहीं. इसलिए काला और सफेद का मिश्रण नहीं हो पाता. तो ग्रे कहां से दिखेगा. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement