scorecardresearch
 

साइंस फिक्शन ही नहीं... हम सब के घर की कहानी है Avatar: The Way of Water...

क्यों देखनी चाहिए अवतारः द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water). ये कोई साइंस फिक्शन नहीं है. फिल्म भी नहीं है. असल में हम सबकी कहानी है... ऐसी कल्पना जिसमें सच्चाई, प्रेम, परिवार, प्रकृति, समाज, परेशानियां, एकदूसरे का साथ देना, दैवीय शक्ति. सब कुछ है. जेम्स कैमरॉन (James Cameron) ने इसे Science के सहारे हकीकत में बदला है.

Advertisement
X
Avatar: The Way of Water फिल्म आपको उस दुनिया में ले जाएगी, जिसकी कल्पना शायद कभी आप बचपन में करते रहे हों.
Avatar: The Way of Water फिल्म आपको उस दुनिया में ले जाएगी, जिसकी कल्पना शायद कभी आप बचपन में करते रहे हों.

अवतारः द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) हमारे सपनों में दिखने वाली दुनिया जैसी है. वो सपने जो सुंदर होते हैं. इमारत से गिरने या ट्रेन के आगे भागने वाले सपने नहीं. समुद्री किनारों पर घूमने के. जंगलों में डालियों पर चढ़ने और झूलने के. गोता लगाने के. मछलियों को छूने के. जेम्स कैमरॉन की अवतार-2 यानी साल 2009 में आई पहली फिल्म का सिक्वेल... एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो प्रकृति, समाज, दैवीय शक्ति और अपने दुश्मनों से संघर्ष करता है. 

Advertisement

दुनिया में लगभग हर परिवार यही करता है. जैक सली (Jack Sully) जो कि पहले अवतार में एक इंसान था. अब वह पैंडोरा पर नावी (Na'vi) बन चुका है. नावी कबीले के सरदार की बेटी नीटिरी (Neytiri) से शादी कर चुका है. दोनों के तीन अपने और एक गोद ली हुई बेटी है. पैंडोरा के जंगलों में प्रकृति के बीच पेड़ों के ऊपर इनका आशियाना है. कैसे हमारी दुनिया में जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो अलग-अलग धर्मों में उसे प्रकृति से जोड़ने की पूजा-प्रथाएं हैं. 

Avatar 2: The Way of Water

इस फिल्म में भी हर बच्चे के जन्म पर उन्हें एवा (Ava) नाम की दैवीय शक्ति वाले एक चमकदार पेड़ से जोड़ा जाता है. ताकि वह अपनी संस्कृति, प्रकृति और उसकी आत्मा को समझ सके. फिल्म में यह संदेश दिया गया है कि हम इंसान भी अपनी प्रकृति से जुड़े. जैक सली अपने लोगों को बचाने के लिए जंगल छोड़कर समुद्री इलाके में बसे द्वीपों के कबीलाई लोगों से मदद मांगने जाता है. 

Advertisement

Avatar 2: The Way of Water

कैसे आप किसी समाज में ढलते हैं?

समुद्री कबीलाई लोग यानी मेटकानिया (Metkaniya). अनजान जगहों, अलग संस्कृति, अलग व्यवहार या अलग खान-पान के लोगों को जिस तरह हम पहली बार में स्वीकार नहीं कर पाते. ऐसा ही सिक्वेंस यहां भी है. मेटकानिया कबीले के लोग शुरुआत में जंगलवासी जैक सील और उसके परिवार को स्वीकारते नहीं है. अब आप ऐसे में क्या करते हैं. नई जगह और नए लोगों के रहन-सहन और नियम-कायदे सीखने और उन्हें मानने का वादा करते हैं. तब जाकर वो समुदाय आपको स्वीकारता है. 

Avatar 2: The Way of Water

फिल्म का पहला हाफ लंबा इंट्रोडक्शन है

फिर भी कुछ लोग आपके आने से खुश नहीं होते. वो धीरे-धीरे समय बीतने के साथ आपकी काबिलियत, हिम्मत और सुख-दुख में साथ देने की क्षमता से पसंद करने लगते हैं. अवतार-2 इंटरवल से पहले सिर्फ आंखों को सुकून देने वाली एक कहानी का इंट्रोडक्शन है. हाफ से ठीक पहले कहानी की शुरुआत होती है. पहला हाफ बेहद स्लो है. लेकिन आप सिनेमा हॉल छोड़कर बाहर नहीं आते. क्योंकि थ्रीडी में जब आप घने जंगलों के ऊंचे पेड़ों पर कूदते-उछलते जैक सली के बच्चों को देखते हैं, तो अलग ही आनंद की अनुभूति होती है. थोड़े एक्शन की शुरुआत होती है. 

भविष्य के जेनेटिक इंजीनियरिंग का नमूना

Advertisement

दूसरे हाफ में कर्नल माइल्स क्वारिच (Colonel Miles Quaritch) और उसकी खास हमलावर टीम अवतार बनकर हमला करते हैं. आप कहेंगे कि इसे तो पहले अवतार में नीटिरी ने मार दिया था. सही बात है. सेकेंड पार्ट में इस बात को जस्टिफाई किया गया है. मरे हुए कर्नल का अवतार पैंडोरा पर भेजा जाता है. इसमें पुराने कर्नल की मेमोरी डाल दी जाती है. यानी शरीर ज्यादा ताकतवर, चुस्त, दुरुस्त, पैंडोरा के वातावरण के हिसाब से सलामत रहने वाला. लेकिन याद्दाश्त कर्नल माइल क्वारिच की. यहां फ्यूचर में होने वाले न्यूरोलॉजिकल साइंस को बखूबी दर्शाया गया है. 

Avatar 2: The Way of Water

अवतारों और जानवरों के बीच का संबंध

इसके बाद शुरु होती है समुद्र में जंग. कर्नल माइल्स का अवतार अपनी टुकड़ी के साथ मेटकानिया कबीले पर हमला कर देता है. उसे जैक सली से बदला लेना होता है. जैक सली को बाहर लाने के लिए समुद्री कबीले के पालतू जीवों को मारता है. ये पालतू जीव किसी प्राचीन हंपैबक व्हेल जैसे होते हैं, जिन्हें नाम दिया गया है टुलकुन (Tulkun). ये दो अन्य समुद्री जीव हैमरहेड शार्क और कछुए का हाइब्रिड होता है. इस पूरी फिल्म में इंसानों, अवतारों और अन्य सभी जानवरों के साथ एक बेहतरीन संबंध दिखाया गया है. 

कैसे पता चलता है कि आपका पालतू दर्द में है

Advertisement

कैसे आप अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली के मरने पर दुखी होते हैं. ऐसा ही नजारा इस फिल्म में आपको कई बार देखने को मिलता है. कैसे आपका कुत्ता अपना दर्द बता नहीं पाता तो आपके आसपास घूमता है. रोता है. किसी न किसी हरकत से यह बताने की कोशिश करता है कि उसे दिक्कत है. ठीक वैसे ही टुलकुन जैक सली के छोटे बेटे लोआक से बातचीत करता है. दोनों एकदूसरे को समझते हैं. 

Avatar 2: The Way of Water

फ्यूचर सरोगेसी और देवता एक पर रूप अनेक

फिल्म में जैक सली की गोद ली हुई बेटी किरी (Kiri) पहली फिल्म में दिखाई गई डॉ. ग्रेस ऑग्सटीन के गर्भ से पैदा होती है. डॉ. आगस्टीन के नावी अवतार ने इस बेटी को जन्म दिया. यह किसी फ्यूचर सरोगेसी जैसी मामला दिखता है. जिसमें मृत महिला के गर्भ से बच्चे को जन्म दिलाया जाता है. इस बच्ची के पास अलग ही तरह की आत्मीय शक्ति होती है. यह पैंडोरा की दैवीय शक्ति एवा से सीधे संपर्क कर सकती है. दैवीय शक्ति जंगल में भी होती है, उसका दूसरा रूप समुद्री कबीले की देवी के रूप में भी दिखाया गया है. यानी देवता एक ही है, बस उसका स्वरूप दूसरा है. 

लंबी वेब सीरीज एक बार में देख सकते हैं, तो फिल्म क्यों नहीं

Advertisement

फिल्म का लंबा समय आपको टिकट बुक करने से पहले डरा सकता है. लेकिन जब आप एक-एक घंटे के एपिसोड वाले लंबे सीरीज को पांच से सात घंटे लगातार देख सकते हैं, तो इस फिल्म को देखना नुकसानदेह नहीं होगा. इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, विजुअल्स आपको कहीं से भी निराश नहीं करेंगे. थ्रीडी या 4डी में आपको यही लगेगा कि आप पैंडोरा के निवासी हैं. 

Avatar 2: The Way of Water

इस फिल्म में इतना समय क्यों लगा 

जेम्स कैमरॉन एक कनाडाई फिल्म निर्माता हैं. साइंस फिक्शन फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं. टर्मिनेटर, टाइटेनिक, ट्रू लाइस, जजमेंट डे जैसी बड़ी फिल्में बना चुके हैं. असल में साल 2009 में अवतार की पहली फिल्म आई थी. फिल्म ने कमाल किया. आसमान में तैरते हुए पहाड़. घने जंगल. ड्रैगन जैसे पक्षियों पर उड़ते अवतार. ह्यूमेनॉयड एक्सोस्केलेटन रोबोट्स, एंफिबियस प्लेन जो हवा और पानी दोनों में चलते हैं. टू-सीटर सबमरीन्स, केकड़ों जैसे रोबोट्स. साइंस का हर हिस्सा कवर किया जेम्स ने. 

अवतार-2 से पहले बनाई सैंक्टम

पहले अवतार के बाद जेम्स अवतार-2 का बड़ा हिस्सा पानी के अंदर शूट करना चाहते थे. वो चाहते थे कि इसके लिए वो बड़ी रिसर्च करें. पानी के अंदर उन्होंने रिकॉर्डिंग करने के लिए पहले उन्होंने एक फिल्म को-प्रोड्यूस की. जिसका नाम था सैंक्टम (Sanctum). फिल्म साइंटिफिक थी. लेकिन ज्यादा चली नहीं. जेम्स कैमरॉन ने यह फिल्म सिर्फ एक ट्रायल के बेसिस पर बनाई थी. समुद्र के अंदर शूटिंग. यहां पर उन्हें थोड़ा आइडिया मिला कि पानी के अंदर शूटिंग कैसे करनी है. क्या टेक्नोलॉजी लगेगी. कितनी मेहनत और कितना खर्च आएगा. 

Advertisement
Avatar 2: The Way of Water
अपनी सबमरीन के साथ जेम्स कैमरॉन. 

मरियाना ट्रेंच की गहराई नापी

जेम्स कैमरॉन सिर्फ इतने से नहीं माने. भाई साहब ने पैसे खर्च करके दुनिया की सबसे गहरी जगह यानी मरियाना ट्रेंच (Mariana Trench) तक जाने वाली पनडुब्बी बनवाई. खुद उसमें बैठे और मरियाना ट्रेंच की यात्रा की. दुनिया भर के अलग-अलग समुद्री इलाकों के बाहर और अंदर की तस्वीरें लीं. वीडियो बनाए. ताकि वो पैंडोरा की समुद्री दुनिया का नजारा क्रिएट कर सकें. सिर्फ इतना ही नहीं, 24 फ्रेम प्रति सेकेंड से अधिक दर पर शूटिंग करना चाहते थे, ताकि ज्यादा रिएल्टी महसूस हो. 

नए कुशल लोगों को टीम में शामिल किया

अपनी टीम में नए लोगों को शामिल किया. सिनेमैटोग्राफर रसेल कारपेंटर को बुलाया. जो उनके साथ ट्रू लाइस और टाइटेनिक में काम कर चुके हैं. अशरिता कामथ को बुलाया जो अवतार सीरीज की चारों फिल्मों की आर्ट डायरेक्टर हैं. इसके अलावा परफॉर्मेंस फ्रीडाइविंग इंटरनेशनल गोताखोरी संस्था के संस्थापक कर्क क्रैक को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया. ताकि सभी कलाकारों को पानी के अंदर गोता लगाने की सही और सुरक्षित ट्रेनिंग दे सकें. 

Avatar 2: The Way of Water

इतनी तैयारियों के बाद उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की. नये कास्ट को जोड़ा. इस बार केट विंस्लेट (Kate Winslet), क्लिफ कर्टिस, एडी फाल्को और जेमैन क्लेमेंट को शामिल किया. करना भी था क्योंकि नए किरदारों की जरुरत थी. केट विंस्लेट मेटकानिया कबीले के सरदार तोनोवारी (Cliff Curtis) की गर्भवती पत्नी रोनाल (Ronal) का किरदार निभा रही हैं. 

Advertisement

कहां-कहां की गई अवतार-2 की शूटिंग

शुरुआती शूटिंग कैलिफोर्निया के मैनहैटन बीच पर की गई. कुछ छोटे टेस्ट टैंक बनाए गए थे. ताकि उसमें लोग ज्यादा से ज्यादा देर तक पानी के अंदर रहने की प्रैक्टिस कर सकें. न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन के पास वेटा डिजिटल में विजुअल इफेक्ट डाले गए. वहां के तटों और द्वीपों पर शूटिंग की गई. केट विंस्लेट ने पानी के अंदर रहने का रिकॉर्ड तोड़ा. वो सात मिनट से ज्यादा समय तक सांस रोक कर पानी के अंदर थीं. उन्होंने टॉम क्रूज का रिकॉर्ड तोड़ा. जो उन्होंने मिशन इम्पॉसिबलः रोग नेशन के दौरान बनाया था. 

नोटः यह अवतार फिल्म का रिव्यू नहीं है. यह लेख सिर्फ यह दर्शाता है कि कैसे हम इंसानों की तरह ये काल्पनिक जीव भी अपने परिवार, समाज, प्रकृति, मुसीबतों से जुड़े हैं. फिल्म देखनी है या नहीं ये फैसला आप खुद करें....

Advertisement
Advertisement