सितंबर के अंत में और अक्टूबर के मध्य के बीच बेहद दुर्लभ आसमानी मेहमान आने वाला है. इसका नाम थोड़ा कठिन है लेकिन ये 80 हजार साल बाद धरती के नजदीक आ रही है. ये है त्सुचिनशान-एटलस ( Tsuchinshan-ATLAS) धूमकेतु. इसे पूरी दुनिया के लोग देख सकते हैं. खुशी इस बात की ये आपको बिना किसी यंत्र के दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: 9000 साल पहले सहारा रेगिस्तान में था समंदर, प्राचीन गुफा पेंटिंग से हुआ खुलासा
बिना किसी दूरबीन या टेलिस्कोप के भी देख सकते हैं
बिना किसी यंत्र यानी दूरबीन या टेलिस्कोप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. अगर आपके पास है तो और भी बेहतर नजारा मिलेगा. धूमकेतु के आने और दिखने को लेकर हमेशा संशय बना रहता है. इसे कॉमेट सी/2023 ए3 (Comet C/2023 A3) भी कहते हैं. इसके दिखने की सबसे अच्छी संभावना 27 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच है.
So far Comet Tsuchinshan-ATLAS looks like a fuzzy star to the naked eye looking out the cupola windows. But with a 200mm, f2 lens at 1/8s exposure you can really start to see it. This comet is going to make for some really cool images as it gets closer to the sun. For now a… pic.twitter.com/JstaSLJ4Ui
— Matthew Dominick (@dominickmatthew) September 19, 2024
इसे देखने का सबसे अच्छा समय कब होगा?
ये आपको पूर्व-दक्षिणपूर्वी दिशा में सूरज के उगने से ठीक आधे घंटे पहले दिखाई देगा. सबसे अच्छा समय रहेगा 29 सितंबर और 30 सितंबर की सुबह देखना. यह सुबह के समय खत्म हो रहे अर्ध-चंद्राकर चंद्रमा के साथ दिखाई देगा. हो सकता है आपको सुबह के समय थोड़ा धोखा हो, क्योंकि ये रात में सबसे ज्यादा चमकने वाले 20 तारों जैसा दिखेगा.
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर कहां से आया 'कुत्ता'... ग्रैविटी मैप में रहस्यमयी 'Martian Dog' देख वैज्ञानिक हैरान
कैसे पहचाने की आप सही धूमकेतु को देख रहे हैं?
हालांकि इसे पहचानने के लिए बेस्ट तरीका इसके पीछे की पूंछ को देखना. क्योंकि तारों के पूंछ नहीं होती. जबकि धूमकेतु को होती है. 2 अक्टूबर के बाद यह सूरज की रोशनी में गुम हो जाएगा. इसके बाद यह 12 अक्टूबर को फिर दिखाई देगा. उस रात ये धरती के सबसे नजदीक रहेगा. उस समय यह पश्चिमी दिशा में दिखेगा.