scorecardresearch
 

Human-Wolf Conflict: इंसानों ने घर उजाड़ा या शावक मारे! इसी का बदला ले रहे हैं भेड़िये... एक्सपर्ट की चेतावनी

इंसानों ने भेड़ियों का घर बर्बाद किया. या फिर उनके बच्चों को मारा. उत्तर प्रदेश के बहराइच में इसी बात का बदला ले रहे हैं भेड़िये. वन विभाग के एक पूर्व अधिकारी ने ये संभावना जताई है. मार्च से लगातार बहराइच में भेड़ियों के हमले की घटनाएं हो रही हैं. अब तक सात बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.

Advertisement
X
वन विभाग के पूर्व अधिकारियों का मानना है कि भेड़िये अपना घर तोड़े जाने या बच्चों के मारे जाने का बदला ले रहे हैं. (फोटोः Meta AI)
वन विभाग के पूर्व अधिकारियों का मानना है कि भेड़िये अपना घर तोड़े जाने या बच्चों के मारे जाने का बदला ले रहे हैं. (फोटोः Meta AI)

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मार्च से लेकर अब तक भेड़ियों के हमले में 8 लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें सात बच्चे हैं. 36 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. पूरा जिला और आसपास का इलाका इस समय भेड़ियों से आतंकित है. लोग डरे हुए हैं. मार्च से हो रहे हमलों में सबसे ज्यादा घटनाएं 17 जुलाई को हुईं. 

Advertisement

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ डिविजन के पूर्वी वन अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि अन्य शिकारी जानवरों की तुलना में भेड़ियों में बदला लेने की प्रवृत्ति बहुत ज्यादा होती है. यह बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं. भेड़ियों के लगातार हो रहे हमले के पीछे वजह इंसान ही है. किसी न किसी तरह से इंसानों ने भेड़ियों को नुकसान पहुंचाया होगा. या तो उनका घर बर्बाद किया होगा. या उनके बच्चों को मारा होगा. इसी का बदला भेड़िये ले रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Bahraich Wolf Attack: भेड़िये के हमले ने याद दिलाई यूपी के तीन जिलों की कहानी... 9 माह में मारे गए थे 30 बच्चे

Bahraich, Wolf, Attack, Revenge Tendency

इंसानो ने भेड़ियों के शावकों को मारा, अब वो उन्हें मार रहे हैं

सिंह इस समय वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सलाहकार हैं. सिंह ने 25 साल पहले जौनपुर और प्रतापगढ़ की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उस समय सई नदी के किनारे वाले इलाके में 50 से ज्यादा बच्चों को भेड़ियों ने मारा था. जांच में पता चला था कि उस समय कुछ बच्चों ने भेड़ियों के दो बच्चों को मारा था. जिसके बाद मारे गए शावकों के माता-पिता भेड़ियों ने इंसानों के बच्चों को मारना शुरू कर दिया था.  

Advertisement

वन विभाग के लोगों ने उस समय आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने की मुहिम चलाई. कुछ भेड़ियों को पकड़ा. लेकिन दोनों गुस्साए आदमखोर भेड़िये भाग निकले. फिर बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद उन्हें पहचान कर गोली मार दी गई. ऐसा ही पैटर्न बहराइच में जनवरी-फरवरी में देखने को मिला. ट्रैक्टर के पहियों के नीचे भेड़ियों के दो बच्चे मारे कुचले गए थे. 

यह भी पढ़ें: सबसे पुराना सूर्य ग्रहण 6000 साल पहले... ऋग्वेद में जिक्र देख वैज्ञानिक हैरान

Bahraich, Wolf, Attack, Revenge Tendency

40 km दूर चकिया जंगल में भेड़ियों को छोड़ना बड़ी गलती है...  

बहराइच में जो भेड़िये पकड़े गए उनमें से कुछ को चकिया जंगल में छोड़ा गया है. ये कोई 40 किलोमीटर दूर है. यहां पर गलती की गई है. चकिया जंगल भेड़ियों का प्राकृतिक रहवास नहीं है. वो उनका नेचुरल हैबिटैट नहीं है. हो सकता है कि फिर से वो भेड़िये वापस आ गए हों और बदला लेने के लिए हमला कर रहे हों. 

चार पकड़े गए भेड़ियों को लेकर सिंह ने कहा कि जरूरी नहीं कि सारे आदमखोर भेड़ियों को पकड़ लिया गया हो. क्योंकि कोई एक भी अगर बाहर है तो हमले होते रहेंगे. और जो हाल में हमले हुए वो इसी का नतीजा है. ये भी जरूरी नहीं कि सारे भेड़िये जो पकड़े गए हैं, वो आदमखोर हों.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब रूस कर रहा है आग उगलने वाले ड्रोन 'Dragon Breath' की टेस्टिंग, Video आया सामने

Bahraich, Wolf, Attack, Revenge Tendency

अधिकारी बोले- अभी तक नहीं पकड़े गए आदमखोर भेड़िये

बहराइच के डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने कहा कि यहां तक कि बाघों और तेंदुओं में भी बदला लेने की आदत नहीं होती है. लेकिन भेड़िये ऐसा करते हैं. अगर उनके रहने के स्थान पर या उनके परिवार या समूह पर किसी तरह की आफत आती है. खासतौर से इंसानों द्वारा तो वे बदला लेते हैं. किसी और जानवर ने अगर ऐसा किया तो भेड़िये उससे भी बदला लेते हैं. 

देवीपाटन के डिविजनल कमिश्नर शशि भूषण लाल ने कहा कि अभी तक आदमखोर भेड़िये पकड़े नहीं गए हैं. उनका हमला जारी है. अंतिम फैसला भेड़ियों को गोली मारने का होगा. देवीपाटन डिविजन में गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement