scorecardresearch
 

World's Deepest Hole: मिल गया दुनिया का सबसे गहरा गड्ढा, पाताल से सीधा कनेक्शन... अंदर गुफाओं और सुरंगों का जाल

दुनिया का सबसे गहरा गड्ढा मिल गया है. इसका सीधा कनेक्शन पाताल से हैं. इसके अंदर गुफाओं और सुरंगों का भयानक जाल बिछा है. जो इसे धरती के अंदरूनी परत से जोड़ता है. अभी तक वैज्ञानिक इसकी पूरी गहराई नाप नहीं पाए हैं.

Advertisement
X
ये है मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप के चेतुमल खाड़ी में मौजूद दुनिया के सबसे गहरे गड्ढे का ऊपरी हिस्सा. (फोटोः ए. सांचेज)
ये है मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप के चेतुमल खाड़ी में मौजूद दुनिया के सबसे गहरे गड्ढे का ऊपरी हिस्सा. (फोटोः ए. सांचेज)

दुनिया का सबसे गहरा गड्ढा वैज्ञानिकों को मिल गया है. यह मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप के चेतुमल खाड़ी (Chetumal Bay) में है. इसका नाम है ताम जा ब्लू होल (Taam Ja Blue Hole). अभी तक वैज्ञानिक इसकी गहराई नाप नहीं पाए हैं लेकिन शुरुआती गणना के अनुसार ये करीब 1380 फीट गहरा है. वह भी समंदर की सतह के नीचे. यानी इसका सीधा कनेक्शन पाताल से है. साइंटिस्ट अभी तक इसके बॉटम तक नहीं पहुंच पाए हैं. 

Advertisement

इससे पहले सबसे गहरे गड्ढे का रिकॉर्ड दक्षिणी चीन सागर में मौजूद ड्रैगन होल के नाम था. यह 990 फीट गहरा था. जबकि ताम जा ब्लू होल चीन के गड्ढे से 390 फीट ज्यादा गहरा है. पिछले साल 6 दिसंबर को स्कूबा डाइवर्स ने इस गड्ढे की खोज की. जिसके बारे में इस साल 29 अप्रैल को फ्रंटियर्स इन मरीन साइंस जर्नल में रिपोर्ट छपी है. 

यह भी पढ़ें: सुनामी, फ्लैश फ्लड, तूफान... हर आपदा से दुनिया को बचाएगा NISAR, श्रीहरिकोटा से होगा लॉन्च... देखिए Video

वैज्ञानिकों ने इसकी गहराई नापने के लिए कंडक्टिविटी, टेंपरेचर एंड डेप्थ प्रोफाइलर (CTD) तकनीक का इस्तेमाल किया. इससे समंदर के नीचे की सतह का रियल टाइम डेटा मिलता है. जिससे पता चलता है कि यह दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल है. जिसकी तलहटी तक अभी कोई गोताखोर या सबमरीन जा नहीं पाई है. 

Advertisement

World's Deepest Bule Hole

क्या होते हैं ब्लू होल? 

CTD प्रोफाइलर से यह भी पता चला है कि 1312 फीट की गहराई में इस गड्ढे से कई गुफाएं और सुरंगें भी निकलती हैं. जो आपस में जुड़ी हुई हैं. यहां पर तापमान और सैलिनिटी यानी नमक की मात्रा कैरिबियन सागर की तरह है. ब्लू होल यानी सिंकहोल. लेकिन ये पानी के अंदर होते हैं. ये जमीन के अंदर वर्टिकल गड्ढे होते हैं. जो बाद में नीचे सुरंगों का जाल से जुड़े होते हैं या फिर कभी-कभी नहीं भी जुड़े होते. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने बना ली दुनिया की पहली स्टेल्थ सबमरीन, रूस के लिए टेंशन, फुल स्पीड में 180 डिग्री घूमने की ताकत...

इनकी तलहटी में आमतौर पर लाइमस्टोन, मार्बल और जिप्सम पाया जाता है. ऐसा ही एक प्रसिद्ध ब्लू होल बहामास का डीन्स ब्लू होल है. मिस्र का दहाब ब्लू होल या बेलीज का ग्रेट ब्लू होल है. वैज्ञानिकों ने लिखा है कि इस गड्ढे की असली गहराई पता करने में थोड़ा समय और लग सकता है क्योंकि हमारे यंत्र उतनी गहराई तक नहीं जा सकते. CTD प्रोफाइलर 1640 फीट तक जा सकता है लेकिन अंडरवाटर करंट की वजह से उसका केबल टूटने का खतरा ता. इसलिए उसे 1380 फीट से वापस खींच लिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement