scorecardresearch
 

World's Fastest Flying Bike: दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली बाइक तैयार, 804 KM की स्पीड, 644 किमी रेंज

सामान्य कॉमर्शियल प्लेन की स्पीड 880 से 926 KM प्रति घंटा होती है. जो बाइक आप इस तस्वीर में देख रहे हैं. उसकी अधिकतम गति 804 KM प्रतिघंटा है. यानी विमान जितनी तेज उड़ने वाली बाइक. उम्मीद है कि जल्द ही इसे उड़ान भरने की अनुमति मिल जाएगी. इसके बाद कुछ सालों बाद आपको लोग इसे उड़ाते हुए मिल जाएंगे.

Advertisement
X
दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली मोटरसाइकिल. इसमें आठ जेट इंजन लगे हैं. (फोटोः Mayman Aerospace)
दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली मोटरसाइकिल. इसमें आठ जेट इंजन लगे हैं. (फोटोः Mayman Aerospace)

जब स्विट्जरलैंड के पूर्व सैन्यकर्मी ईव्स रोजी (Yves Rossy) ने जेट विंगपैक लगाकर उड़ान भरी थी, तब इंसान ये नहीं सोच सकता था कि ऐसे भी उड़ा जा सकता है. आज आप पढ़ रहे हैं दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली बाइक के बारे में. इसे जेटपैक एविएशन (Jetpack Aviation) की कंपनी मेमैन एयरोस्पेस (Mayman Aerospace) ने बनाया है. इसकी गति और रेंज सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यह लगभग विमान की गति से उड़ेगी. 

Advertisement
Speeder बाइक पर इंसान एक बार में 644 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है. (फोटोः Mayman Aerospace)
Speeder बाइक पर इंसान एक बार में 644 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है. (फोटोः Mayman Aerospace)

मेमैन एयरोस्पेस के मालिक डेविड मेमैन ने बताया कि इस बाइक का नाम स्पीडर (Speeder) रखा गया है. यह असल में एक एयर यूटिलिटी व्हीकल (Air Utility Vehicle) है. यानी इसका उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है. क्योंकि हेलिकॉप्टर बड़े, जटिल, महंगे और पायलटों के बगैर नहीं उड़ सकते. ड्रोन्स कम वजन उठाते हैं. रेंज छोटी है. धीमे होते हैं. eVTOL के साथ बैटरी की दिक्कत, काफी बड़े और धीमे होते हैं. इसलिए हमारी ये बाइक ज्यादा काम आएगी. इसमें आठ जेट इंजन लगे हैं. 

Futurism वेबसाइट के अनुसार स्पीडर (Speeder) काफी ज्यादा ताकतवर है. यह 1000 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. इसकी गति 804 किलोमीटर प्रतिघंटा की है. यानी लगभग कॉमर्शियल प्लेन के औसत विमान के बराबर. यह एक बड़ी मोटरसाइकिल के आकार का है. एक बार उड़ान भरने के बाद यह करीब 644 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. यह खुद से उड़ान भर सकता है. पायलट उड़ा सकता है. या फिर रिमोट से भी उड़ाया जा सकता है. 

Advertisement
पहले इसका प्रोटोटाइप चार जेट इंजन के साथ बनाया गया था. बाद में इसमें आठ इंजन लगाए गए. (फोटोः Mayman Aerospace)
पहले इसका प्रोटोटाइप 4 जेट इंजन लगाए गए थे. बाद में इसमें आठ इंजन लगाए गए. (फोटोः Mayman Aerospace)

स्पीडर (Speeder) बाइक मॉड्यूलर है. यानी इसे आप कार्गो व्हीकल में बदल सकते हैं. इससे क्रिटिकल कार्गो भेजा जा सकता है. जैसे ऑयल रिग पर अगर एक छोटा यंत्र खराब हो तो करोड़ों का नुकसान होता है. ऐसे में स्पीडर पर सामान रख कर उसे समुद्र में मौजूद रिग तक पहुंचाया जा सकता है. इसे कहीं भी उड़ाया जा सकता है. जंगल के ऊपर, पहाड़ पर, समुद्र या नदियों के ऊपर. यानी यह ऑल टरेन VTOL बन सकता है. 

Speeder बाइक मॉड्यूलर eVTOL है यानी इसे कई तरह से उपयोग किया जा सकता है. (फोटोः Mayman Aerospace)
Speeder बाइक मॉड्यूलर eVTOL है यानी इसे कई तरह से उपयोग किया जा सकता है. (फोटोः Mayman Aerospace)

इसका उपयोग जंगल की आग बुझाने के लिए उड़ने वाले फायर फाइटर की तरह भी कर सकते हैं. यह किसी ऊंची इमारत या जंगल के पास लगी आग को बुझाने में मदद कर सकता है. डिजास्टर रिकवरी यानी अगर कोई बुरी तरह जख्मी या बीमार है और उसे जल्दी से अस्पताल पहुंचाना है. तो उसे इसमें लिटाकर, बांधकर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. क्योंकि यह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है. 

डेविड मेमैन ने साल 2015 में अपना जेटपैक विकसित किया था. उसके बाद वो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के आसपास उड़े थे.  उसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों न उड़ने वाली बाइक बनाई जाए. साल 2018 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया. इस बाइक में जहाज वाला ईंधन ही लगेगा. यानी एविएशन फ्यूल. मेमैन एयरोस्पेस फिलहाल अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से परीक्षण उड़ानों को देखने और करने की अनुमति मांग चुका है. देखते हैं कि ये कब उड़ान भरेगा.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement