scorecardresearch
 

मिल गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा, 2492 कैरेट है वजन

बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है. यह 2492 कैरेट का हीरा है. इसे कनाडा की खनन कंपनी लुकारा डायमंड ने खोजा है. यह जेम-क्वालिटी का हीरा है. ये दुनिया के सबसे बड़ा हीरा यानी कलिनन डायमंड के बाद दूसरे नंबर का सबसे बड़ा डायमंड है.

Advertisement
X
बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकगवीत्सी मासीसी ने 22 अगस्त, 2024 को नए हीरे को मीडिया के सामने दिखाया. (सभी फोटोः एपी)
बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकगवीत्सी मासीसी ने 22 अगस्त, 2024 को नए हीरे को मीडिया के सामने दिखाया. (सभी फोटोः एपी)

कनाडा की हीरा कंपनी लुकारा डायमंड ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा है. कलिनन डायमंड के बाद यह सबसे बड़ा हीरा है. कलिनन को करीब एक सदी पहले खोजा गया था. उसके बाद अब जाकर इतना बड़ा हीरा मिला है. कलिनन तो खैर ब्रिटिश रॉयल फैमिली के ज्वेलरी में लगा है. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में अपनी खनन कंपनी चलाने वाले और दुनिया में सबसे बड़ी हीरा कंपनी के पूर्व एग्जीक्यूटिव क्लिफर्ड एल्फिक ने कहा कि यह सैकड़ों सालों में होने वाली दुर्लभ घटना है. यह हीरा मिलते ही इसे खोजने वाली कंपनी लुकारा के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आया. माना जा रहा है कि ये हीरा 40 मिलियन डॉलर यानी 335 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का है. 

यह भी पढ़ें: National Space Day 2024: यूनिवर्सल डॉकिंग, 5 मॉड्यूल्स... ऐसा होगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, रह सकेंगे 6 एस्ट्रोनॉट्स

World's Second Largest Diamond

लुकारा कंपनी के लोगों ने इस हीरे का नाम अभी तक नहीं रखा है. इस समय फैक्ट्री मेड हीरों का जमाना है. इसलिए असली हीरे का मार्केट गिरता जा रहा है. ऐसे में इस तरह के हीरे के मिलने से इंडस्ट्री और बोत्सवाना को काफी ज्यादा फायदा होगा. इसका वजन करीब 2492 कैरेट है. 

Advertisement

कहां मिला ये हीरा?

बोत्सवाना के करोवी खान (Karowe Mine) में यह हीरा मिला है. इसका आकार एक कोल्डड्रिक केन के बराबर है. इससे पहले इसी खदान में 1758 कैरेट का सेवेलो (Sewelo) और 1109 कैरेट का लेसेदी ला रोना (Lesedi La Rona) जैसे बड़े आकार के हीरे मिल चुके हैं. नया हीरा X-Ray ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी से खोजा गया है. क्योंकि इससे पहले लेसेदी ला रोना को खोजते समय वह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसलिए यह तकनीक अपनाई गई. 

यह भी पढ़ें: Iran ने दागी अपनी ये मिसाइल तो फेल हो जाएगा इजरायल का Iron Dome, जानिए ताकत

World's Second Largest Diamond

क्या है हीरे की पहचान?

हीरे की 4C से होती है. इसी से उसकी वैल्यू भी लगाई जाती है. 4C यानी कलर, क्लैरिटी, कट और कैरेट. फिलहाल इस नए हीरे की जांच-परख अभी होनी बाकी है. इसमें थोड़ा समय लगेगा. फिलहाल यह एकदम खालिस हीरा है. इसकी कटिंग वगैरह होने में समय है. कुछ समय बाद इसकी असली कीमत पता लगेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement