अस्त्र 3.3 (Astra 3.3) रॉकेट की लॉन्चिंग 7 फरवरी 2022 को फ्लोरिडा स्थित केप केनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन से होनी थी. इस मिशन को NASA ने ELaNa 41 नाम दिया है. रॉकेट के पहले स्टेज को फायर भी कर दिया गया था. लेकिन अंत समय में उसे रोक दिया गया. कैलिफोर्निया के स्पेस कंपनी अस्त्र (Astra) ने इसे 10 फरवरी 2022 को देर रात 1.30 बजे लॉन्च किया. लॉन्चिंग सफल रही. लेकिन रॉकेट इसके अंदर रखे चार क्यूबसेट्स यानी सैटेलाइट्स को निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंचा पाया.
स्पेस कंपनी अस्त्र (Astra) ने अपने ट्वीट में कहा है कि हमें आज की उड़ान के समय कुछ दिक्कत आई है. पेलोड्स को ऑर्बिट में नहीं पहुंचा पाए. हम अपने कस्टमर्स और नासा की स्माल सैटेलाइट टीम से इसके लिए माफी मांगते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी पूरे डेटा रिव्यू के बाद ही आएगा. तब हम सभी को पूरी जानकारी देंगे.
We experienced an issue during today's flight that resulted in the payloads not being delivered to orbit.
— Astra (@Astra) February 10, 2022
We are deeply sorry to our customers @NASA and the small satellite teams. More information will be provided after we complete a data review.
7 फरवरी 2022 की लॉन्चिंग टालने के बाद अस्त्र (Astra) में प्रोडक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर कैरोलिना ग्रॉसमैन ने कहा कि पहली कॉमर्शियल लॉन्चिंग का न होना दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन हम रॉकेट के साथ किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते थे. इसके पहले अस्र ने चार ऑर्बिटल लॉन्च किए हैं. इनके टेस्ट मिशन अलास्का के पैसिफिक स्पेसपोर्ट कॉम्प्लेक्स में किए गए थे. यहां पर देख सकते हैं इस लॉन्च की लाइव फुटेज.
Launch attempt update: @NASA’s ELaNa 41 mission is scheduled for Thurs., Feb. 10. Launch window opens at 12:00pm PT / 3:00pm ET (20:00 UTC). pic.twitter.com/pE1mZo0jRv
— Astra (@Astra) February 9, 2022
सिर्फ 43 फीट ऊंचा है ये रॉकेट
यह सबसे छोटा रॉकेट है. इसमें सिर्फ ऑपरेशनल पेलोड्स हैं. इसकी लंबाई सिर्फ 43 फीट (13 मीटर) है. इस रॉकेट में चार क्यूबसेट (CubeSats) हैं. इसे ELaNa 41 मिशन नाम दिया गया है. जिसका पूरा नाम है NASA Educational Launch of Nanosatellites (ELaNa). ये चारों सैटेलाइट्स ह्यूस्टन स्थित नासा जॉन्सन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center), यूनिवर्सिटी ऑफ अलबामा, न्यू मेक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले ने मिलकर बनाया है.