scorecardresearch
 
Advertisement

आदित्य एल-1 और चंद्रयान-3 ने दी खुशखबरी; एक निकला बाहर, एक अब जगेगा

आदित्य एल-1 और चंद्रयान-3 ने दी खुशखबरी; एक निकला बाहर, एक अब जगेगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का आदित्य-एल1 सूर्य मिशन अब धरती और सूरज के बीच मौजूद लैरेंज प्वाइंट 1 की तरफ बढ़ चुका है. यानी उसका ट्रांस लैरेंजियन प्वाइंट 1 इंसर्शन (TLI1) किया जा चुका है. एक तरफ जहां आदित्य एल 1 अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चंद्रयान 3 को अब जगाने का वक्त वापस पास आ रहा है.

Advertisement
Advertisement