COVID-19 के आने के बाद से इसके कई तरह के treatment के दावे किए गए. Scientist कई नए कारगर इलाज के तरीके भी निकाल रहे हैं. Alcohol से बने sanitizer से बचाव मिल रहा है. लेकिन कोई ये कहे कि अल्कोहल को सूंघकर Coronavirus के संक्रमण से बचाव मिलेगा, या उससे निजात मिलेगी तो आप हैरान होंगे. होना भी चाहिए. लेकिन USA में इस पर scientific experiment चल रहा है. इस video को देखिए और समझिए कितना कारगर होगा ये इलाज?