Jeff Bezos बढ़ती उम्र पर फतह पाने के नए मिशन पर लगे हैं. वो मौत को टालना चाहते हैं. उन्होंने एक नई कंपनी बनाई है अल्टोस लैब्स (Altos Labs), जो सिर्फ लोगों को बुढ़ापे से बचाने में मदद करेगी. साथ ही उनकी मौत को आगे टालने का काम भी करेगी. इस नई कंपनी के लिए उन्होंने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंपनी के सीनियर साइंटिस्ट हैल बैरॉन (Hal Barron) को अल्टोस लैब्स का प्रमुख बनाया है. बढ़ती उम्र का मतलब ये नहीं है कि हम कैसे दिखते हैं. या फिर हम काम कैसे कर पाते हैं. बढ़ती उम्र यानी एजिंग (Ageing) की प्रक्रिया कोशिकाओं के स्तर पर होती है. प्रयोगशाला में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि वयस्क इंसान के त्वचा की कोशिका कम से कम 50 बार विभाजित होती है.