भारत ने अपनी मिसाइल क्षमता का शौर्य एक बार फिर से दुनिया को दिखाया है. ओड़िशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. ये इस मिसाइल का आठवां टेस्ट फायर था. जो 5 हजार किलोमीटर की दूरी तक टारगेट को हिट कर सकती है. जिसकी जद में चीन और पाकिस्तान समेत पूरा एशिया आएगा. यानी अग्नि 5 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है. जो एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक हिट कर सकती है. इस मिसाइल के सेना में शामिल होने के बाद भारत ICBM मिसाइलों से लैस देशों के एलीट ग्रुप में शामिल हो जाएगा. जिसमें अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस शामिल है. देखें वीडियो.