भारत और चांद के बीच की दूरी अब लगातार घट रही है. चंद्रयान 3 का लैंडर विक्रम चांद की सतह के बेहद नज़दीक पहुंच रहा है. वैज्ञानिक क्यों चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का दावा कर रहे हैं, अब आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं और ये भी बताते हैं कि 23 अगस्त की तारीख ही चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए चुनी गई है. आखिर 23 अगस्त को चांद पर क्या होने वाला है. देखें ये रिपोर्ट.
The distance between India and the moon is now continuously decreasing. Chandrayaan 3's lander Vikram is reaching very close to the lunar surface. Watch this report to know what to happen next on 23 August?