चीन (China) बीते कुछ समय से एक एक्सपेरिमेंट में जुटा है. इसका नाम है Experimental Advanced Superconducting Tokamak जिसे short में EAST भी कहा जाता है. इस एक्सपेरिमेंट में एक बड़े से reactor से उसी तरह energy पैदा करने की कोशिश की जा रही है जिस तरह सूरज अपनी एनर्जी पैदा करता है. जून 2021 में ये ठीक 101 सेकंड्स के लिए 120 million celsius गरम रहा था. जबकि 2022 में ये 1,056 seconds तक 70 million degrees Celsius पर स्थिर रहा. ये सूरज के तापमान से करीब 10 गुना अधिक था. चीन को ये सफलता हासिल करने में कई साल लग गए. उसने ये एक्सपेरिमेंट साल 2006 में शुरू किया था तब जाकर वो ये सफलता हासिल कर पाया है. अगर चीन इसमें सफल हो जाता है तो बहुत कम कीमत पर अधिक ग्रीन एनर्जी पैदा करने का सबसे बड़ा रास्ता खुल जाएगा.