scorecardresearch
 
Advertisement

पंखों वाला रॉकेट बना रही चीनी कंपनी, बेजोस-मस्क से सस्ते में स्पेस की कराएगा सैर!

पंखों वाला रॉकेट बना रही चीनी कंपनी, बेजोस-मस्क से सस्ते में स्पेस की कराएगा सैर!

China की कंपनी, Space Transportation पंखों वाला रॉकेट बना रही है. जिससे स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. चीनी कंपनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह एक बेहद तेज गति से उड़ने वाला रॉकेट बना रही है जिसमें पंखे लगे होंगे. यह एक प्वाइंट-टू-प्वाइंट ट्रांसपोर्टेशन के लिए होगा. सैटेलाइट लॉन्च करने वाले दुनिया के अन्य रॉकेटों की तुलना में यह सस्ता होगा. यह किसी भी सामान्य एयरक्राफ्ट से ज्यादा तेज उड़ेगा. चीन का ये स्पेस प्लेन धरती से अंतरिक्ष के बीच मौजूद दो प्वाइंट में यात्रा करेगा. रॉकेट रैपिड ट्रांसपोर्ट की तरह उपयोग होगा. यह रॉकेट पूरी तरह से दोबारा उपयोग करने लायक होगा. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement