scorecardresearch
 
Advertisement

Global Warming: 9 साल में दुनिया के 9 बड़े शहरों के डूबने का खतरा! लिस्ट में Kolkata भी

Global Warming: 9 साल में दुनिया के 9 बड़े शहरों के डूबने का खतरा! लिस्ट में Kolkata भी

ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) को लेकर लंबे वक्त से वैज्ञान‍िक न केवल खुद फ‍िक्रमंद हैं, बल्‍क‍ि दुन‍ियाभर को भी चेताते रहते हैं. बढती ग्लोबल वार्म‍िंग को लेकर दुन‍िया के बडे देश बैठक कर रहे हैं और रास्ते तलाश रहे हैं क‍ि कैसे धरती की तरफ बढते इस खतरे को कम क‍िया जा सकता है. इस बीच एक खबर ने सभी की नींदें उडा दी है क‍ि ग्लोबल वार्म‍िंग की वजह से दुनिया के कई शहर साल 2050 और 2100 तक डूब जाएंगे. लेकिन सबसे ज्यादा खतरा अगले 9 सालों में दुनिया के इन 9 शहरों को है, जो समुद्री जलस्तर और बाढ़ की वजह से डूब सकते हैं. इस सूची में भारत का कोलकाता (Kolkata) शहर भी शामिल है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement