scorecardresearch
 
Advertisement

Global Warming का बड़ा फायदा, कम होंगे Dengue के मामले!

Global Warming का बड़ा फायदा, कम होंगे Dengue के मामले!

ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) से नुकसान होता है ये सबके पता है. लेकिन इससे एक बड़ा फायदा भी है. इससे दुनिया की वो बड़ी बीमारी कम हो सकती है या फिर रुक सकती है. इस बीमारी से हर साल करीब 39 करोड़ लोग संक्रमित होते हैं. 5 लाख लोग गंभीर रूप से बीमार होते हैं. हर साल 25 हजार लोगों की मौत हो रही है. इस बीमारी का नाम है डेंगू (Dengue). एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ग्लोबल वार्मिंग डेंगू को सीमित कर सकता है. ये video देखकर समझिए कि रिसर्च में क्या कहा गया है?

Advertisement
Advertisement