एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में Relax करने के लिए क्या करते हैं? क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है? अगर नहीं तो हम बताते हैं? धरती को निहारना Space Station पर Relaxation का बेहतरीन काम है. 450 KM ऊपर से आप Space Station की खिड़की से धरती पर होने वाली सारी एक्टिविटी को देख सकते हैं. इनमें तूफान, चक्रवात, बिजली का गिरना, सूर्योदय और सूर्यास्त या बड़े- बड़े देशों को देखना शामिल है. आपको बता दें, स्पेस स्टेशन एक दिन में धरती के 16 चक्कर लगाता है.