पहली बार धरती पर सौर प्रणाली से बाहर के एक छिपा हुआ ग्रह से रेडियो सिग्नल मिलने का दावा वैज्ञानिकों ने किया है. इस सिग्नल को नीदरलैंड में स्थित दुनिया के सबसे ताकतवर रेडियो एंटीना कम आवृत्ति सरणी यानी LOFAR ने प्राप्तकिया है. खगोल के क्षेत्र में ये अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है. हालांकि, अभी भी खगोलविदों के बीच दूसरे ग्रह पर जीवन होने की संभावना को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है. देखें वीडियो.