वैज्ञानिकों ने इंसानों के शरीर में एक नया अंग खोजा है. हमारे शरीर का ये अंग सबसे जरूरी काम करता है. इससे पहले इस अंग की स्टडी कभी नहीं की गई थी. यह अंग हमारे निचले जबड़े के आखिरी छोर पर स्थित है. जिसकी मदद से हमारा जबड़ा हिलता है. यह मैसेटर (Masseter) के अंदर मौजूद मांसपेशी की गहरी परत है. यह निचले जबड़े को चबाते समय ऊपर-नीचे हिलाने में मदद करती है. आधुनिक शरीर के रचना विज्ञान (Anatomy Science) की किताबों में लिखा गया है कि मैसेटर मांसपेशियों में दो परत होती है. एक गहरी और दूसरी छद्म. लेकिन कुछ ऐतिहासिक मेडिकल दस्तावेजों में इस बात का जिक्र था कि मैसेटर में मांसपेशियों की एक तीसरी परत भी हो सकती है. लेकिन उसके पोजिशन यानी स्थान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी.