scorecardresearch
 
Advertisement

Russia में कुत्तों का रंग हुआ नीला, 4 साल पहले India में भी हुई थी ऐसी घटना

Russia में कुत्तों का रंग हुआ नीला, 4 साल पहले India में भी हुई थी ऐसी घटना

कुत्ता दुनिया का इकलौता ऐसी जीव है जिसे सबसे ज्यादा प्यार, गाली और तिरस्कार मिलता है. आपने कई रंगों, फरों, आकार, बाल और व्यवहार के लिए प्रसिद्ध कुत्ते तो आपने देखें होंगे. लेकिन रूस (Russia) के एक शहर में नीले और हरे रंग के कुत्ते देखने को मिल रहे हैं. The Moscow Times के अनुसार प्लेक्सीग्लास (Plexiglass) और हाइड्रोसाइनिक एसिड (Hydrocyanic Acid) के उत्पादन की वजह से वहां के पानी में हाइड्रोजन सायनाइड (Hydrogen Cyanide) मिल गया है. यह एक बेहद जहरीला रसायन है, जो कई तरह के घातक polymers को आगे बढ़ाने का काम करता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि कुत्तों के फर यानी उनके झबरीले बाल पर जिस रसायन की वजह से रंग बदला है वो कॉपर सल्फेट (Copper Sulphate) है. यह एक ऐसा अकार्बनिक रसायन है जिसकी वजह कुत्तों के फर का रंग बदल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement