scorecardresearch
 
Advertisement

कम होगी सूरज की रोशनी, जिम्मेदार होंगे Elon Musk, Jeff Bezos और चीन!

कम होगी सूरज की रोशनी, जिम्मेदार होंगे Elon Musk, Jeff Bezos और चीन!

धरती पर एक नए तरह के प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है. इसका नुकसान दो तरह से होगा, पहला दिन में सूरज की रोशनी कम हो सकती है, दूसरा रात में अंधेरा ज्यादा हो सकता है. ये चेतावनी University of California के भौतिक विज्ञानी Tony Tyson ने 19th December 2019 को दी थी. लेकिन इस समय चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि उनके द्वारा किए गए research पर एक report science magazine में प्रकाशित हुई है. टोनी ने 19 दिसंबर 2019 को एलन मस्क के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात की थी. उन्हें बढ़ते हुए सैटेलाइट प्रदूषण की अहमियत बताई थी. इसके सात ही महीने बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने पहली बार 60 स्टारलिंक सैटेलाइट्स का बड़ा हुजूम अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement