scorecardresearch
 
Advertisement

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी, स्पेस में भेजा गया क्रू-10

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी, स्पेस में भेजा गया क्रू-10

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की छह महीने बाद धरती पर वापसी होने वाली है. अमेरिकी अंतरिक्ष यान ड्रैगन ISS पर पहुंच चुका है और क्रू-10 की डॉकिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है. नए दल में निक हे, सुनीता विलियम्स, बुच फ़िल्म और अलेक्जैंडर गार्बो शामिल हैं. डॉकिंग के लगभग 1:45 घंटे बाद हैच खुलेगा और नए दल का स्वागत किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement