जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में एक मेजर समेत चार जवानों के भी घायल होने की खबर है, जबकि एक जवान शहीद हो गया है. दरअसल बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में कई आतंकी छिपे हैं, ऐसे में सेना यहां पिछले कई दिनों से एंटी टेरर ऑपरेशन चला रही है.