हम और आप में से ज्यादातर लोगों ने 10, 20, 50, 100 और 500 के नोट देखे हैं. नोटबंदी (demonetisation) से पहले तक 1000 के नोट भी इस्तेमाल होते थे जो अब नहीं हो रहे. वहीं कुछ लोगों ने 1, 2 और 5 रुपये के नोट भी देखे होंगे. नोटबंदी के बाद से नए 500 के नोट और 2000 के नए नोट मार्केट में लाए गए.