100 करोड़ साल में धरती के सभी महाद्वीप बने. आप सिर्फ 40 सेकेंड के वीडियो में धरती के सभी महादीपों का बनना देख लेंगे. कैसे टेक्टोनिक प्लेटों के हिलने से हमारी ये दुनिया बनी? कैसे हमारा आज का वर्ल्ड मैप बना? टेक्टोनिक प्लेट्स टकराते रहे, छितराते रहे फिर समय ऐसा आया कि आपस में जुड़ते गए... नक्शा बनता चला गया.