गुंजन की कल यानी मंगलवार की शाम का सूरज ढलने के थोड़ी देर बाद ही जिला अस्पताल में मौत हो गई. एक दर्जन कुत्तों ने गुंजन को हमला कर शरीर को नोंच खाया था. गुंजन के शरीर में 36 चोट के निशान थे और 20 से भी ज्यादा टांके लगाए गए थे. गुंजन की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों के कानों तक पहुंची कोहराम मच गया.