साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 22 साल में 15997 आतंकी हमले हुए. इन हमलों में 28,918 लोगों (नागरिक और जवान) मारे गए हैं. अकेले 2022 की बात करें तो 365 हमले हुए. इनमें 229 नागरिकों की मौत हुई, जबकि 379 जवानों की जान गई. पाकिस्तान में 22 साल के आंकड़े देखें तो हर रोज करीब 4 नागरिक या जवान अपनी जान आतंकी हमलों में गंवा रहे हैं.