अमेरिका के स्टार बॉक्सर इसियाह जोन्स की पारिवारिक विवाद में जान चली गई. मिशिगन के डेट्रॉइट में रहने वाले जोन्स की अपने ही भाई से किसी विवाद को लेकर बहस हो गई थी. इसके बाद भाई ने ही जोन्स को गोली मार दी. सबसे बड़ी बात है कि जोन्स एक उभरते हुए स्टार बॉक्सर थे और उनकी उम्र महज 28 साल थी.