WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि नई गाइडलाइंस के बाद यूजर्स के वॉट्सऐप मैसेज को सरकार द्वारा मॉनिटर किया जा सकता है . साथ ही इसमें मैसेज पर लीगल एक्शन तक लेने की बात कही है. इसमें तीन टिक को मेंशन किया है. लेकिन PIB के मुताबिक व्ह्टऐप पर आपकी चैट बिल्कुल सेफ है और इसे आपके अलावा और कोई नहीं पढ़ रहा है.. वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है...