दिल्ली के एम्स अस्पताल में पांच साल के एक बच्चे की सफल किडनी ट्रांसप्लांट की गई है. यह देश में अब तक सबसे छोटे बच्चे पर की गई किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी थी. इस सर्जरी में मरीज की दोनों किडनियों के साथ ही नसों को भी बदला गया, जिसे एन-ब्लॉक किडनी ट्रांसप्लांटेशन कहा जाता है.