कुछ वक्त पहले तब्बू का एक बयान ऑनलाइन वायरल हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू ने कहा था- कोई शादी नहीं, मुझे अपने बेड में एक मर्द चाहिए.' कई वेबसाइट्स ने एक्ट्रेस का ये बयान छपा था. हालांकि अब तब्बू की टीम ने साफ कर दिया है कि तब्बू ने कभी ये बयान किसी को दिया ही नहीं.