अब एक बार फिर तेलुगु इंडस्ट्री ने हनुमान भक्ति को एक नए लेवल पर ला जाने वाला काम किया है. तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी की नई फिल्म आ रही है. 'विश्वम्बरा' फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस के लिए फिल्म की टीम ने भगवान हनुमान की एक 54 फुट की प्रतिमा तैयार की है. देखें वीडियो.