62 साल की नागरतनम्मा ने साबित कर दिया है कि अगर इंसान के अंदर जोश और जुनून हो तो वो किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकता है. इस बूढ़ी महिला ने चुटकियों में इतनी ऊंची पहाड़ी चढ़ दी जिस पर चढ़ाई से पहले एक जवान शख्स भी कई बार सोचेगा. दिलचस्प बात ये है कि नागरतनम्मा ने ये चढाई साड़ी पहन कर की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर लोगों के अलग-अलग और दिलचस्प कमेंट देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.